Hindi News
›
Video
›
India News
›
Prajwal Revanna Rape Case: 123 proofs against Prajwal Revanna, 23 witnesses reached the door of punishment
{"_id":"688d3fdd16a1e5a48a04e258","slug":"prajwal-revanna-rape-case-123-proofs-against-prajwal-revanna-23-witnesses-reached-the-door-of-punishment-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Prajwal Revanna Rape Case: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 123 सबूत, 23 गवाहों ने पहुंचा सजा के दरवाजे तक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prajwal Revanna Rape Case: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 123 सबूत, 23 गवाहों ने पहुंचा सजा के दरवाजे तक
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 02 Aug 2025 03:59 AM IST
Link Copied
पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मैसूरु, केआर नगर की एक घरेलू सहायिका द्वारा दायर बलात्कार मामले में पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया. यह फैसला केस दर्ज होने के महज 14 महीने बाद सुनाया गया, जिसमें ट्रायल बेहद तेज़ी से संपन्न हुआ. सज़ा का ऐलान शनिवार को किया जाएगा. अदालत में फैसला सुनते समय रेवन्ना भावुक हो गए और कोर्ट से बाहर निकलते समय रोते हुए नज़र आए. जांच और सुनवाई के दौरान पीड़िता ने एक साड़ी को सबूत के रूप में पेश किया, जिसे उसने सुरक्षित रखा था. फोरेंसिक जांच में साड़ी पर सीमेन के अंश पाए गए, जिसे अदालत में पेश किया गया और यह बलात्कार साबित करने में अहम सबूत साबित हुआ. यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.
CID की विशेष जांच टीम , जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर शोभा ने किया, ने जांच के दौरान 123 साक्ष्य जुटाए और लगभग 2,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. ट्रायल 31 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ. अगले सात महीनों में अदालत ने 23 गवाहों के बयान दर्ज किए और वीडियो क्लिप्स की फोरेंसिक रिपोर्ट्स शामिल किए गए. यह मामला 48 वर्षीय उस महिला से जुड़ा है जो हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करती थी. 2021 में उसके साथ कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया और आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.' प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) संरक्षक एच डी देवेगौड़ा का पोता है.
ये मामले तब सामने आए जब प्रज्वल रेवन्ना से कथित तौर पर जुड़े अश्लील वीडियो हासन में 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रसारित हुए थे. एसआईटी ने उसे पिछले साल 31 मई को होलेनरसीपुरा टाउन पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में जर्मनी से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया था. रेवन्ना 2024 के लोकसभा चुनाव में हासन संसदीय क्षेत्र से हार गया था, बाद में जद (एस) ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया था. दरअसल, पिछले साल, ठीक लोकसभा चुनाव के दौरान एक महिला ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इल्जाम लगाया, जो आज साबित भी हो चुका, कि रेवन्ना ने कोविड लॉकडाउन के दौरान अपने फार्महाउस पर उसके साथ पहली बार बलात्कार किया. साथ ही, उसने इस कृत्य को बाद में भी दोहराया. महिला फार्महाउस प काम किया करती थी. महिला का दावा था कि उसने इस बारे में पहले इसलिए नहीं कहा क्योंकि रेवन्ना ने उस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था. साथ ही, ये धमकी भी दी थी कि घटना का बयान किसी से भी करने पर वो वीडियो लीक कर देगा. लिहाजा, महिला ने रेवन्ना के घर पर काम करना छोड़ दरअसल, पिछले साल, ठीक लोकसभा चुनाव के दौरान एक महिला ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इल्जाम लगाया, जो आज साबित भी हो चुका, कि रेवन्ना ने कोविड लॉकडाउन के दौरान अपने फार्महाउस पर उसके साथ पहली बार बलात्कार किया.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।