Hindi News
›
Video
›
India News
›
Heavy Rainfall Updates: These states will witness heavy to very heavy rainfall, IMD issues red alert!
{"_id":"688bf6e8f08f5ea379014f43","slug":"heavy-rainfall-updates-these-states-will-witness-heavy-to-very-heavy-rainfall-imd-issues-red-alert-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Heavy Rainfall Updates : इन राज्यों में होगी भारी से अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Heavy Rainfall Updates : इन राज्यों में होगी भारी से अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 01 Aug 2025 04:36 AM IST
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में मानसून के फिर से सक्रिय होने की जानकारी दी है। 31 जुलाई तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसके साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का भी खतरा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 29 से 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 46 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने 27 से 31 जुलाई तक राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जयपुर, कोटा, उदयपुर और अन्य इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है। मध्य प्रदेश में 31 जुलाई तक अति भारी बारिश की संभावना है। खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा का अनुमान है। बाढ़ और वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जैसे जिलों में 31 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
31 जुलाई के बाद मानसून कमजोर पड़ सकता है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि गढ़वाल क्षेत्र टिहरी, पौड़ी, देहरादून में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, बेगुसराय, मधेपुरा, पटना और अन्य जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से मानसून की गतिविधियां तेज हुई हैं। यह स्थिति 31 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है। लोगों से अपील है कि वे मौसम विभाग की ताजा जानकारी पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। मध्य प्रदेश में मॉनसून की मार ने कई जिलों को जलमग्न कर दिया है। अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा तहसील में सयडा गांव में एक व्यक्ति उफनती नदी को पार करने की कोशिश में बहते-बचते बचा। नीमच में एक जर्जर पुल पर बाइक सवार परिवार के साथ हादसे का शिकार होते-होते बचा, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया। श्योपुर में सीप और चंबल नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया, जिससे मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाला एक पुल टूट गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।