Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump New Trade Deal with Pakistan: Trump shakes hands with Pakistan amid announcement of tariff on India.
{"_id":"688b2140bbb45c9aca080861","slug":"trump-new-trade-deal-with-pakistan-trump-shakes-hands-with-pakistan-amid-announcement-of-tariff-on-india-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump New Trade Deal with Pakistan: भारत पर टैरिफ की घोषणा के बीच ट्रंप ने पाक से मिलाया हाथ।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump New Trade Deal with Pakistan: भारत पर टैरिफ की घोषणा के बीच ट्रंप ने पाक से मिलाया हाथ।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 31 Jul 2025 01:24 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वे दक्षिण एशियाई देश के तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। ट्रंप ने पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने की एक संयुक्त पहल का भी वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता कि 'किसी दिन' पाकिस्तान भारत को तेल बेचे।ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, 'हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम उस तेल कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, हो सकता है कि वे किसी दिन भारत को तेल बेचें!ट्रंप का यह पोस्ट भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूसी सैन्य उपकरणों व ऊर्जा खरीद पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आया है।
ट्रंह ने यह भी कहा कि व्हाइट हाउस इन दिनों व्यापार समझौतों पर काम करने में काफी व्यस्त रहा है। अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ भी व्यापार समझौता कर लिया है। इस बात की राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की। उन्होंने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका ने कोरिया गणराज्य के साथ एक पूर्ण व्यापार समझौते पर सहमति व्यक्त की है। इस समझौते के तहत, दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इस निवेश का नियंत्रण अमेरिका के पास रहेगा, और मैं यह तय करूंगा कि यह पैसा कहां लगे। इसके अतिरिक्त, दक्षिण कोरिया 100 अरब डॉलर के तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) या अन्य ऊर्जा उत्पाद खरीदेगा।
जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस आएंगे। यह भी सहमति हुई है कि दक्षिण कोरिया अमेरिका के साथ व्यापार के लिए पूरी तरह से खुला रहेगा और कार, ट्रक, कृषि आदि सहित अमेरिकी उत्पादों को स्वीकार करेगा। हम दक्षिण कोरिया के लिए 15% टैरिफ पर सहमत हुए हैं। अमेरिका पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।'ट्रंप ने यह भी कहा कि अन्य देश भी अब हमसे टैरिफ कम करने की बात कर रहे हैं। इससे अमेरिका का व्यापार घाटा काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।