Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Tariff: Will America impose up to 25 percent tariff on India? What did Trump say about relations with In
{"_id":"68899606470e3d229c0427a0","slug":"trump-tariff-will-america-impose-up-to-25-percent-tariff-on-india-what-did-trump-say-about-relations-with-in-2025-07-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tariff:भारत पर अमेरिका लगाएगा 25 फीसदी तक टैरिफ? ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर क्या कहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tariff:भारत पर अमेरिका लगाएगा 25 फीसदी तक टैरिफ? ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर क्या कहा
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 30 Jul 2025 09:18 AM IST
अमेरिका की तरफ से व्यापारिक साझेदारों को व्यापार सौदों को अंतिम रूप देने के लिए दी गई एक अगस्त की समयसीमा पूरी होने में बस दो दिन बचे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत उच्च टैरिफ की काट निकाल पाएगा?अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर और टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. बता दें कि यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 20-25% के बीच टैरिफ का भुगतान करने जा रहा है?
इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हां, मुझे ऐसा लगता है.ट्रंप ने कहा कि भारत मेरा मित्र है. उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध खत्म कर दिया. हालांकि भारत के साथ समझौता अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन उन्होंने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं.दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान टैरिफ पर सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ साल से उन्होंने अमेरिका के सामानों पर अब तक लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ वसूला है. इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर ये दावा कर दिया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था. उन्होंने कहा कि मैनें भारत से पाकिस्तान के साथ संघर्ष खत्म करने की अपील की थी.बता दें कि भारत समेत कई देश अमेरिका के साथ ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं. अमेरिका की टीम बैठक के लिए अगले महीने भारत आ रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय ट्रेड डील पर अगले दौर की बातचीत के लिए 25 अगस्त को अमेरिका से टीम भारत आएगी.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के देशों को चेतावनी दी थी कि जिन देशों ने हमारे साथ ट्रेड डील पर बातचीत नहीं की है, उनसे हम 15 से 20 प्रतिशत तक टैरिफ वसूल सकते हैं. अप्रैल महीने में अमेरिका ने जो 10% का टैरिफ बेसलाइन तय किया था, यह उससे बहुत ज्यादा है. हालांकि इसकी वजह से छोटे देशों पर आर्थिक दबाव पड़ सकता है.ट्रंप कह चुके हैं कि जिन देशों के साथ समझौते नहीं हुए हैं, उन पर 15-20 फीसद के दायरे में टैरिफ लगेगा। भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता जिस तरह आगे बढ़ी है, उसे देखते अंतरिम समझौता अभी दूर की कौड़ी ही है। हालांकि, दोनों ही देशों की तरफ से कई बिंदुओं पर सहमति बनने की बात कही जा रही है। वार्ता को लेकर तीन बिंदु एकदम साफ हैं। एक, अमेरिका भारतीय बाजारों में शून्य शुल्क पहुंच की पुरजोर कोशिश कर रहा है। दूसरी तरफ, भारत यह तय करने में जुटा है कि अमेरिका को उसके माल निर्यात पर मुख्य टैरिफ 15 प्रतिशत से अधिक न हो। तीसरा, टैरिफ निवेश प्रतिबद्धताओं और उच्च-मूल्य वाली खरीदारी जैसे बाहरी कारकों पर भी निर्भर करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।