Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bhayi Virendra Viral Audio: Before Bihar elections, the issue of RJD leader heated up, Tej Pratap raised quest
{"_id":"68887049d5bc222972050183","slug":"bhayi-virendra-viral-audio-before-bihar-elections-the-issue-of-rjd-leader-heated-up-tej-pratap-raised-quest-2025-07-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhai Virendra Viral Audio:बिहार चुनाव से पहले RJD नेता का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने उठाए सवाल।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bhai Virendra Viral Audio:बिहार चुनाव से पहले RJD नेता का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने उठाए सवाल।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 29 Jul 2025 12:25 PM IST
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी पर ही हमला बोल दिया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा कि क्या आरजेडी अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया।
अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।"पटना के मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किल अब बढ़ने लगी है। उनके द्वारा पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन पर गाली गलौज और जूता मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित पंचायत सचिव ने एससीएसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। थाना को दिए गये आवेदन में पंचायत सचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद विधायक ने उनको प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते हुए जूता मारने की बात कह रहे थे। साथ ही यह भी कहा कि विधायक को नहीं पहचानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन कौन सी कार्रवाई हो सकती है इस बात पर संदेह है।
पंचायत सचिव ने कहा कि अंत में विधायक जी ने जिस तरह से कहा है वैसे में डरना जरुरी है।भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुने जा रहे हैं। विधायक ने ये कॉल किसी व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किया था, लेकिन बातचीत के दौरान मामला गर्म हो गया। पंचायत सचिव ने विधायक का परिचय पूछ लिया। इसके बाद विधायक नाराज हो गए। प्रोटोकॉल के तहत विधायक को प्रणाम नहीं करने पर भी भाई वीरेंद्र भड़क गए। उन्होंने पंचायत सचिव संदीप कुमार को जूता मारने के धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि तुम्हें कॉल रिकॉर्ड करना हो तो कर लो। ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से गुस्से में कहते हैं कि मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया? जब सचिव ने कहा कि वो आवाज नहीं पहचान पाए, तोहै विधायक भड़क गए और सचिव से बेहद तीखे शब्दों में बात करने लगे।हालांकि इस संबंध में राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने अपनी बात सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
उन्होंने लिखा है कि, "मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव द्वारा मेरी एक रिकॉर्डेड कॉल को जानबूझकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल किया जा रहा है। उस कॉल में मैंने कुछ कड़े शब्द ज़रूर कहे, जिसका मुझे खेद है — लेकिन यह बात भी सभी जान लें कि जब मैंने उसे फोन किया, वह न तो शिष्टाचार से पेश आया, न अभिवादन किया और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। जब एक पंचायत सचिव मुझे इस तरह की बेतुकी और लापरवाह भाषा में जवाब देता है, तो ज़रा सोचिए — वह आम जनता, गरीबों, और जरूरतमंदों से कैसा व्यवहार करता होगा?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।