Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Forecast: How will the weather be at your place today? | Weather Update | Amar Ujala
{"_id":"6886ac9bb3c8bc59b0093e93","slug":"weather-forecast-how-will-the-weather-be-at-your-place-today-weather-update-amar-ujala-2025-07-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 28 Jul 2025 04:17 AM IST
देश भर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अब 28 जुलाई के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों से बिना काम के खुले में जाने से परहेज करने को कहा गया है। तो चलिए जानते हैं कल के मौसम का हाल... दिल्ली में सोमवार को मौसम बदलने की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।
लक्ष्मी नगर, रोहिणी, मदर डेयरी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश का हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए कल यानी 28 जुलाई से अलग-अलग जिलों के लिए भारी चेतावनी जारी की है। 28 जुलाई को मेरठ. सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुर, रामपुर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, ज्योतिबाफुले नगर, महामायानगर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, खेरी, झांसी, जालौन, हमीरपुर, सिद्धार्शनगर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में कल मौसम एक बार फिर से बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने कल पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, मधेपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर के लिए मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 से अधिक शहरों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई को जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, बिकानेर, जोधपुर, चुरु, झुंझनू, पाली, नागौर, भिलवाड़ा, सीकर, सिरोही, जालौर, राजसमंद में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दितया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, आगर, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, सिवनी में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार 28 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया किया है उनमें शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, किन्नौर जिले शामिल हैं। चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों में 28 और 29 जुलाई को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और अहमदाबाद में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। लोग छाता लेकर ही घर से बाहर निकलें। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, बिहार के कुछ इलाकों, पश्चिमी राजस्थान में भी आज बारिश का अनुमान है। बिहार, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। मुंबई में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से ही मौसम बना हुआ है और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।