Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jagdeep Dhankhar Resigns: Many BJP leaders have come forward, but can the women card be played? Rama Devi
{"_id":"688482c8216ceb0d3103a4b1","slug":"jagdeep-dhankhar-resigns-many-bjp-leaders-have-come-forward-but-can-the-women-card-be-played-rama-devi-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jagdeep Dhankhar Resigns: BJP के कई नेताओं के नाम आगे,लेकिन क्या केल सकती है महिला कार्ड? Rama Devi","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jagdeep Dhankhar Resigns: BJP के कई नेताओं के नाम आगे,लेकिन क्या केल सकती है महिला कार्ड? Rama Devi
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 26 Jul 2025 12:54 PM IST
जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर तमाम तरह के कयास जारी रहने के बीच निर्वाचन आयोग (ईसी) ने देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। आयोग ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को इसके लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही दो सहायक निर्वाचन अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। निर्वाचन आयोग ने यह नियुक्तियां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम 1974 के तहत की है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी अगले कुछ दिन में कर दी जाएगी।आयोग के मुताबिक, ये चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी बारी-बारी से लोकसभा व राज्यसभा के महासचिव को सौंपी जाती है। पिछले चुनाव में लोकसभा महासचिव ने यह भूमिका निभाई थी। इसलिए इस बार पूरी प्रक्रिया राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी के नेतृत्व में संपन्न होगी।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना दावेदार तय करने पर मंथन शुरू करेगी। हालांकि, सहयोगी दलों की राय है कि पार्टी इस बार किसी प्रयोगधर्मिता के बजाय संगठनात्मक मजबूती और वैचारिक शुचिता पर ध्यान देगी। यानी धनखड़ की तरह दूसरे दलों से आए नेता की बजाय पार्टी के किसी अनुभवी नेता को चुनने पर ध्यान देगी। इस बीच, एक चर्चा यह भी है कि जदयू सांसद हरिवंश के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति के तौर पर अपने करीब सात साल के कार्यकाल में सत्ताधारी दल का भरोसा हासिल किया है। वहीं कौन बनेगा अगला उपराष्टर्पति इस पर अटकलें खूब लग रहीं हैष उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का भी नाम सामने आ रहा है। बिहार चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से जदयू को यह ऑफर दिया जा सकता है।
हालांकि, राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस पर अपनी ही पार्टी के किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता पर दांव खेल सकती है। ऐसे में उपराष्ट्रपति की रेस में निम्नलिखित नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
थावर चंद गहलोत बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दलित समुदाय के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। वे मध्य प्रदेश से कई बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। इसके साथ ही वह राज्यसभा में सदन के नेता भी रह चुके हैं। इसके साथ ही बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। गहलोत नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं। गहलोत को विवादों से दूर रहने वाला नेता माना जाता है। संगठन में मजबूत पकड़ होने, प्रशासनिक अनुभव के साथ ही जाति समीकरण में फिट होना उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित दावेदार बनाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।