Hindi News
›
Video
›
India News
›
SIR Protest: India Alliance threw symbolic SIR copy in the dustbin, pictures went viral.
{"_id":"688359414c908068640823f6","slug":"sir-protest-india-alliance-threw-symbolic-sir-copy-in-the-dustbin-pictures-went-viral-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"SIR Protest: इंडिया गठबंधन ने कूड़ेदान में फेंका प्रतिकात्मक SIR कॉपी, वायरल हुईं तस्वीरें।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
SIR Protest: इंडिया गठबंधन ने कूड़ेदान में फेंका प्रतिकात्मक SIR कॉपी, वायरल हुईं तस्वीरें।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Fri, 25 Jul 2025 03:45 PM IST
. संसद के मॉनसून सत्र में लगातार पांचवें दिन जमकर हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने पर्लियामेंट कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने प्रतीकात्मक तौर पर SIR को फाड़ दिया और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पोस्टर-बैनर के साथ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। बिहार में चल रही चुनाव आयोग की प्रक्रिया विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का संसद परिसर में प्रतीकात्मक रूप से विरोध किया।
सदस्यों ने SIR को फाड़ डाला और फिर से उसे एक डस्टबिन बनाकर उसमें फेंक दिया। इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो भी यहां देख सकते हैं।शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच शुक्रवार को 11 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ ही मिनटों में इसे 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होने पर राज्यसभा में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। हालांकि, इस दौरान विपक्षी सदस्यों की ओर से नारेबाजी और शोरगुल जारी रहा। जिसके चलते सदन की कार्यवाही में व्यवधान पड़ा।
राज्यसभा कार्यवाही कुछ चली हालांकि, जल्द ही इसे 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ गई। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पोस्टर-बैनर के साथ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में एसआईआर सूची फाड़कर विरोध जताया। उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा सांसद डिंपल यादव भी थीं। प्रियंका गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र है। सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट की जानकारी होनी चाहिए। जब हमने यह सूची मांगी, तो क्यों नहीं दी गई? आखिर क्या छुपाया जा रहा है?समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है क्योंकि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। अगर यह प्रक्रिया जरूरी थी तो पहले क्यों नहीं की गई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।