Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jagdeep Dhankhar's resignation: Understand the entire incident from Dhankhar's death to CM Yogi's Delhi visit!
{"_id":"6882b59f78d6d926ac0fb293","slug":"jagdeep-dhankhar-s-resignation-understand-the-entire-incident-from-dhankhar-s-death-to-cm-yogi-s-delhi-visit-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jagdeep Dhankhar Resigns: धनखड़ के इस्तीफे से लेकर सीएम योगी के दिल्ली दौरे तक समझिए पूरा घटनाक्रम!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jagdeep Dhankhar Resigns: धनखड़ के इस्तीफे से लेकर सीएम योगी के दिल्ली दौरे तक समझिए पूरा घटनाक्रम!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 25 Jul 2025 04:07 AM IST
आज नहीं तो कल पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोलेंगे। उनके सचिवालय सदस्य को भी किसी प्रेस कांफ्रेस में न सही, किताब में जरूर सच बाहर आने का भरोसा है। सूत्र का कहना है कि कोई बात साहब के दिल पर लग गई थी। इसके आगे मैं कुछ नहीं जानता। कांग्रेस से भाजपा में गए और कई दलों में रह चुके लोकसभा सांसद का कहना है कि धनखड़ से कोई इस्तीफा नहीं मांगा गया। पूर्व उपराष्ट्रपति पर उनका इगो भारी पड़ गया। राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले थोड़ा इंतजार कर लेते तो ठीक था।
सब सही हो जाता। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य का कहना है कि धनखड़ से इस्तीफा मांगा गया। उनका इस्तीफा दूसरे कार्यालय से टाइप होकर आया और उन्होंने केवल हस्ताक्षर किए हैं। अंत में बात एक पूर्व केंद्रीय मंत्री की। 76 साल के पूर्व केंद्रीय मंत्री कानूनी मामले के जानकार हैं। कहते हैं देश के संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति से कोई जबरिया (यदि वह न देना चाहें) इस्तीफा नहीं ले सकता। दूसरी बात कोई भी सरकार अपनी ही पार्टी के चुने उपराष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव लाती है क्या? पूर्व मंत्री का कहना है कि कोई तो बात थी। चार-पांच महीने से सब चल रहा था और कहीं का गुबार कहीं फूटा होगा। कोई बात दिल पर लगी होगी।
अब यह सच तो कभी धनखड़ ही बताएंगे? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आते रहते हैं। लेकिन इधर उनकी यात्रा पर सभी की निगाह है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कुछ बड़े कदम उठाना चाहते हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह भी रिटायर होने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का नया पूर्ण कालिक मुख्य सचिव चाहिए। राज्य में आ रही कुछ चुनौतियों से भी निबटने में उन्हें केंद्र से सलाह-मशविरा की आवश्यकता है। इसी तरह भाजपा अध्यक्ष के लिए सूत्रों का कहना है कि वो चेहरा चुना जाएगा जो संघ और संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ सभी को साथ लेकर चल सके। इसका फैसला 26 जुलाई को प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगा। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग भी इस चुनाव की अधिसूचना जारी करने में दो दिन का समय ले सकता है। सत्ता पक्ष से चर्चा में कई नाम चल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भी उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति का आगामी चुनाव काफी रोचक होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।