{"_id":"6880ddfe823e11a8340a15aa","slug":"fake-embassy-being-run-by-ghaziabad-man-from-rented-home-busted-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad Fake Embassy: PM-राष्ट्रपति के साथ फेक फोटो वाला नकली एंबेसडर धरा गया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ghaziabad Fake Embassy: PM-राष्ट्रपति के साथ फेक फोटो वाला नकली एंबेसडर धरा गया
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Wed, 23 Jul 2025 06:35 PM IST
आपने फर्जी कॉल सेंटर, फर्जी बैंक, फर्जी एजुकेशन सेंटर तो सुने होंगे लेकिन जब ठग फर्जी दूतावास ही खोल दे तो कहने ही क्या। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica , Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है। लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है । इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है। देश में फर्जी बैंक व यूनिवर्सिटी के बाद अब दूतावास भी संचालित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फर्जी दूतावास से दूसरे देशों में जाने के लिए लोगों को वीजा तक मुहैया कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गाजियाबाद के कविनगर से वेस्ट आर्कटिक का फर्जी दूतावास संचालित करने वाले फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने गाजियाबाद में केस दर्ज कराया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उसके पास से 44 लाख 70 हजार रुपये, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, 20 डिप्लोमेटिक गाडियों की नंबर प्लेट, चार डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी हुई गाडियां आदि सामान बरामद हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।