Hindi News
›
Video
›
India News
›
Punjab Heavy Rain Fall: In Moga district of Punjab, the road broke due to heavy rain, so the family members be
{"_id":"6881213dfcfaab1b85076e4b","slug":"punjab-heavy-rain-fall-in-moga-district-of-punjab-the-road-broke-due-to-heavy-rain-so-the-family-members-be-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Punjab Heavy Rain Fall: पंजाब के मोगा जिले में भारी बारिश से टूटी सड़क, तो परिजन बन गए पुल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Punjab Heavy Rain Fall: पंजाब के मोगा जिले में भारी बारिश से टूटी सड़क, तो परिजन बन गए पुल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 23 Jul 2025 11:21 PM IST
मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला में तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई। गांव मल्लेयाना के अंदर जाने वाला मुख्य रास्ता बरसाती पानी में टूट गया, जिससे गांव वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह गांव के बच्चे रोज की तरह जगराओं स्कूल जाने के लिए बस में सवार होकर गए थे सुबह 9 बजे के बाद में हुई तेज बारिश से पानी इतना भर गया कि गांव को जोड़ने वाली इकलौती सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई। बच्चों के स्कूल से लौटने का वक्त हो हुआ तो उनके माता-पिता जब लेने गांव के बाहर पहुंचे, तो टूटी हुई सड़क ने रास्ता रोक दिया। करीब 25/30 बच्चों को सुरक्षित गांव लाने के लिए ग्रामीणों ने जान की परवाह किए बिना सड़क के टूटे हिस्से पर लेटकर बच्चों को अपनी पीठ पर बैठाकर और गांव के अंदर पहुंचाया। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उनके गांव को दूसरे गांवों से जोड़ने वाली सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो।
देश के कई हिस्सों में इस समय मानसून जमकर बरस रहा है. लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिल गई है पर भारी बारिश के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों से जलभराव और बाढ़ जैसी तस्वीरें सामने आई हैं. पंजाब के मोगा जिले में भी लगातार बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है.
इसी बीच एक पुल के नीचे पानी से भरी सड़क पर एक कार फंस गई, कार में परिवार मौजूद था, जिसे लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग रस्सी के सहारे एक-एक कर परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू कर रहे हैं.
गाड़ी लगभग पूरी पानी में डूब चुकी है. कार की छत पर लोग मौजूद हैं. स्थानीय लोग रस्सी के सहारे कार में फंसे परिवार की मदद कर रहे हैं. ऐसी तस्वीरें देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही हैं, जहां कार, बाइक जलभराव में फंस रही हैं. लोग अपने वाहनों के धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी देश के कई राज्यों में जमकर बारिश होगी, जिससे जलभराव की स्थिति और देखने को मिल सकती है. ऐसे में आप अपना और परिवार वालों का ध्यान रखें.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।