Hindi News
›
Video
›
India News
›
Women police candidates who came to Gorakhpur for training created a ruckus, made serious allegations
{"_id":"68821bbf0db880e459090029","slug":"women-police-candidates-who-came-to-gorakhpur-for-training-created-a-ruckus-made-serious-allegations-2025-07-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गोरखपुर में ट्रेनिंग के लिए आईं महिला पुलिस अभ्यर्थियों का हंगामा, लगाए गंभीर आरोप!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gorakhpur News: गोरखपुर में ट्रेनिंग के लिए आईं महिला पुलिस अभ्यर्थियों का हंगामा, लगाए गंभीर आरोप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Thu, 24 Jul 2025 05:10 PM IST
धरने पर बैठी रोती बिलखती ये महिलाएं कोई और नहीं बल्कि कुछ ही दिन में उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं देंगी। सोमवार को गोरखपुर के शाहपुर इलाके के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी में पुलिस की ट्रेनिंग करने आईं महिला अभ्यर्थियों ने बिजली पानी समेत कई समस्याओं पर बुधवार को प्रदर्शन किया और गंभीर आरोप लगाए। महिलाएं हंगामा करते हुए पीएसी गेट पर पहुंच गईं और सड़क जाम कर अव्यवस्था और आईटीसी प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर प्रदर्शन करने लगीं। जिससे पीएसी कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियों ने महिला अभ्यर्थियों को समझा कर शांत कराया और पीएसी परिसर में भेजा।
आपको बता दें कि महिला अभ्यर्थी प्रशासनिक भवन के सामने बैठ गई और अपनी मांग पर अड़ी रहीं। महिलाओं का आरोप है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक वह बैठी रहेगी। जानकारी के मुताबिक, बिछिया स्थित 26 वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय हैं। जिसमें 2023 बैच की उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस की विभिन्न जनपदों की 598 महिलाएं सोमवार से ट्रेनिंग करने के लिए आई हैं।
महिलाओं का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में सुविधाओं का अभाव हैं। यहां एक आरो मशीन है। इस भीषण गर्मी में उन्हें दिन भर में आधा लीटर आरो का पानी मिल रहा है। पंखा और वाटर कूलर की संख्या कम हैं। बाथरूम की संख्या कम होने से ज्यादा गंदगियां है। महिलाओं का सबसे गंभीर आरोप यह है कि बाथरूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं। उनका कहना है कि यहां की समस्या बताने पर प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग की जा रही हैं। महिला अभ्यर्थियों का आरोप है कि पीएसी कैंपस स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सिर्फ 300 लोगों की क्षमता के लिए बनाई गई है। जिसमे 598 महिलाओं को रखा गया हैं। यहां पंखा कूलर की संख्या बहुत कम हैं। बिजली व्यवस्था खराब हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।