Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Politics: Political atmosphere heated in Patna, FIR registered against Prashant Kishor and 2000 other ac
{"_id":"68828c1fc3181c03fa06adc2","slug":"bihar-politics-political-atmosphere-heated-in-patna-fir-registered-against-prashant-kishor-and-2000-other-ac-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: पटना में गरमाया सियासी माहौल, प्रशांत किशोर समेत 2000 कार्यकर्ताओं पर FIR हुई दर्ज!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Politics: पटना में गरमाया सियासी माहौल, प्रशांत किशोर समेत 2000 कार्यकर्ताओं पर FIR हुई दर्ज!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 25 Jul 2025 01:10 AM IST
बिहार में चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता तेज है. राज्य में इस समय विधानसभा का सत्र भी चल रहा है. इस बीच बिहार के चुनाव में पहली बार दस्तक दे रहे जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर सहित 2000 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला पटना में जन सुराज द्वारा आयोजित प्रदर्शन को लेकर है. प्रशासन का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित इलाके में किया गया था. ऐसे में प्रशांत किशोर समेत 2000 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. पटना सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है. इस प्रदर्शन के दौरान जन सुराज के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई थी.
मालूम हो कि बुधवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले थे. जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता जैसे ही चितकोहरा गोलंबर के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई. जन सुराज का आरोप है कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज़ FIR पर पटना सिटी एसपी दीक्षा ने बताया, "कल जो प्रदर्शन हुआ था, उस मामले में कार्रवाई की गई है। 2000 अज्ञात और 9 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। वीडियो से पहचान कराई जा रही है। प्रशांत किशोर इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। उन लोगों को लगातार बताया जा रहा था कि प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जाना है। उन्हें उस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं थी।
धक्का-मुक्की के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "अभी तो जंग की शुरुआत है. इनका जीना हराम कर देंगे. अभी तीन महीने बाकी हैं. इनको पता नहीं है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इन भ्रष्टाचारियों को हटाना चाहती है. ये लोग सदन में और पुलिस के पीछे छिप नहीं सकते हैं.उन्होंने कहा, "पुलिस का क्या है? जो ऊपर बैठे हैं, उनके अनुसार काम करती है. पुलिस अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं. पुलिस ने रोक दी हैं, रुके हुए हैं. लोकतंत्र है. जब मन होगा, उठकर चल देंगे." इस दौरान जमकर बवाल हुआ. जन सुराज के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।