विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बहनोई की पोस्ट को लेकर कहा कि भारत और मालदीव के संबंध इतने मजबूत हैं कि किसी के निजी बयान से फर्क नहीं पड़ता। पीएम नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा में दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार और विकास परियोजनाओं को लेकर कई अहम समझौते किए। मोदी ने कहा कि भारत-मालदीव की दोस्ती इतिहास से पुरानी और समुद्र से गहरी है और दोनों देश मिलकर हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और तरक्की के लिए काम करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को कहा कि भारत और मालदीव के संबंध इतने मजबूत हैं कि वह किसी भी 'क्षणिक टिप्पणी' को झेल सकते हैं। मिस्री ने यह टिप्पणी उस समय की, जब उनसे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बहनोई की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी यात्रा से पहले की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में सवाल किया गया। हालांकि, अब इस पोस्ट को हटा लिया गया है। मिस्री ने कहा कि भारत पिछली बातों की बजाय भविष्य पर फोकस करना पसंद करता है।
मिस्री ने स्पष्ट कहा कि ऐसे बयानों से भारत-मालदीव संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि ऐसी छोटी-मोटी टिप्पणियां इन पर असर नहीं डालतीं। ये संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। खासकर पिछले 9-10 महीनों में जो हुआ है, उसके आधार पर हमारा उज्ज्वल भविष्य है। दरअसल, राष्ट्रपति मुइज्जू के बहनोई अब्दुल्ला बिन मोहम्मद इब्राहिम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी को 'आतंकवादी' कहा था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया।इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान कई अहम समझौते हुए। भारत ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की लाइन ऑफ क्रेडिट दी है और भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत की शुरुआत हुई है। विदेश सचिव मिस्री ने यह भी बताया कि हिंद महासागर में सुरक्षा सहयोग दोनों देशों के लिए बहुत अहम है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने भी सुरक्षा मामलों पर सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। पीएम मोदी ने कहा, हमारे लिए हमेशा दोस्ती पहले आती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और मालदीव के संबंध इतिहास से भी पुराने और समुद्र जितने गहरे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।