Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Tej Pratap Yadav formed a new team and staked claim to this seat, creating a stir in RJD!
{"_id":"68853ea0fe383efdf00e1ac6","slug":"bihar-election-2025-tej-pratap-yadav-formed-a-new-team-and-staked-claim-to-this-seat-creating-a-stir-in-rjd-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने बनाई नई टीम इस सीट ठोकी दावेदारी, RJD में मचा हड़कंप!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने बनाई नई टीम इस सीट ठोकी दावेदारी, RJD में मचा हड़कंप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 27 Jul 2025 02:16 AM IST
बिहार के पूर्व मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप ने कहा, "हम महुआ से ही चुनाव लड़ेगे, इस ऐलान के बाद विरोधी लोगों को खुजली चालू हो गया है, तो आप गाल खुजलाते रहें। उन्होंने आगे कहा, टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है... इस बार चाचा यानि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है..." तेज प्रताप ने इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा, शाहपुरा से मदन कुमार टीम तेज प्रताप की ओर से चुनाव लड़ेंगे। आज तेज प्रताप कुछ अलग अंदाज में दिखे।
उन्होंने और उनके साथ दिख रहे समर्थकों ने पीली टोपी पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी तंज कसा और कहा कि ये तो नारद मुनि का रूप हैं, इन सभी को प्रणाम। पीली टोपी और अलग अंदाज देखकर ये लग रहा है कि तेज प्रताप की नई टीम जिससे वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे उसका नाम टीम तेज प्रताप होगा और अभी से उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले तेज प्रताप की तस्वीरें एक महिला के साथ वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से और परिवार से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया था। बाद में तेज प्रताप ने महिला से रिश्ते को लेकर हामी भरी थी और कहा था कि हां, मैंने प्यार किया है। अब तेज प्रताप बिहार विधानसभा चुनाव में अलग रंग लेकर उतरे हैं।
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'टीम तेज प्रताप यादव' जनता तक पहुंचने का एक जरिया है। उन्होंने कहा कि जिसकी भी सरकार बने, अगर वे युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेंगे तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे और विरोधियों को खुजली हो रही है। तेज प्रताप ने शाहपुरा से मदन कुमार को 'टीम तेज प्रताप' की ओर से चुनाव लड़ाने की बात कही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।