Hindi News
›
Video
›
India News
›
Late Sunjay Kapur's Mother Rani Kapur: Who is Priya Sachdev Kapoor whose mother-in-law complained to SEBI.
{"_id":"6884a78a0593a9c02e07c220","slug":"late-sunjay-kapur-s-mother-rani-kapur-who-is-priya-sachdev-kapoor-whose-mother-in-law-complained-to-sebi-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Late Sunjay Kapur's Mother Rani Kapur: कौन हैं प्रिया सचदेव कपूर जिनकी सास ने SEBI से की शिकायत।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Late Sunjay Kapur's Mother Rani Kapur: कौन हैं प्रिया सचदेव कपूर जिनकी सास ने SEBI से की शिकायत।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 26 Jul 2025 03:31 PM IST
संजय कपूर के निधन के बाद उनके परिवार में चल रहा विवाद अब और गहरा गया है। दरअसल कपूर परिवार के स्वामित्व वाले सोना ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी सोना बीएलडब्लू प्रीसिशन फोर्जिंग्स लिमिटेड ने कहा है कि रानी कपूर साल 2019 से कंपनी में हिस्सेदार नहीं हैं। कंपनी ने 2019 में की गई एक बाजार फाइलिंग का हवाला दिया है। रानी कपूर ने कंपनी के बोर्ड सदस्यों को पत्र लिखकर एजीएम टालने की मांग की थी।रानी कपूर, दिवंगत उद्योगपति और ऑटो उपकरण बनाने वाले समूह सोना कोमस्टार के चेयरमैन रहे संजय कपूर की मां हैं। रानी कपूर ने कंपनी के बोर्ड सदस्यों को लिखे पत्र में कई खुलासे किए हैं। जिनमें रानी कपूर ने अपने बेटे संजय की मौत को संदिग्ध भी बताया। रानी कपूर ने दावा किया कि उन्हें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था और उन्होंने 'कुछ लोगों' के परिवार की ओर से बोलने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के बोर्ड में उनकी सहमति के बिना लोगों की नियुक्ति की जा रही है। 30,000 करोड़ रुपये की कीमत वाला सोना ग्रुप बीते विवादों में है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब रानी कपूर ने कंपनी की वार्षिक सालाना बैठक करीब दो हफ्ते के लिए टालने की मांग की।
उन्होंने दावा किया कि उनके पास कंपनी की हिस्सेदारी है। रानी कपूर के पत्र के बाद संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर चर्चाओं में आ गईं और अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन 'कुछ लोगों' का जिक्र रानी कपूर ने किया है, वो संभवतः प्रिया सचदेव हैं। कुछ दिन पहले संजय कपूर की लंदन में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। कंपनी ने एक बाजार फाइलिंग में जवाब दिया मई 2019 में कंपनी में संजय कपूर को 'एकमात्र लाभकारी मालिक' के रूप में पहचाना गया था। ऐसे में रानी कपूर 2019 से कंपनी की हिस्सेदार नहीं हैं। प्रिया सचदेव कपूर की गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के बारे में, फाइलिंग में कहा गया है कि उनका नाम प्रस्तावित किया गया था और उनकी नियुक्ति की पूरी समीक्षा और अप्रूवल किया गया था। रानी कपूर के इस दावे पर कि उन्हें बंद दरवाजों के पीछे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया, इस पर बोर्ड ने जोर देकर कहा कि संजय कपूर के पिता के निधन के बाद से रानी कपूर ने न तो किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया और न ही उनसे कोई दस्तावेज लिया गया।
प्रिया सचदेव कपूर कौन हैं?
प्रिया सचदेव दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की पत्नी हैं। प्रिया का जन्म दिल्ली के एक कारोबारी परिवार में हुआ। उनके पिता अशोक सचदेव एक ऑटोमोबाइल डीलर हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से गणित और व्यापार प्रबंधन की पढ़ाई की और यूसीएलए में भी कुछ समय पढ़ाई की। शुरुआत में प्रिया ने मॉडलिंग से सुर्खियां बटोरीं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह इस समय सोना कॉमस्टार में गैर-कार्यकारी निदेशक हैं और कपूर परिवार की निवेश कंपनी 'ऑरियस इंवेस्टमेंट' की निदेशक हैं।उन्होंने पेशेवर करियर की शुरुआत लंदन में क्रेडिट सुइस फर्स्ट बॉस्टन के मर्जर एंड एक्विजिशन डिवीजन से की। इसके बाद भारत लौटकर उन्होंने ऑटोमोबाइल रिटेल, इंश्योरेंस, फैशन और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में काम किया। बाद में उन्होंने टीएसजी इंटरनेशनल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की और रॉक एन शॉप नाम के लग्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की सह-संस्थापक रहीं।
वह ऑरियस पोलो टीम की लीडर भी हैं, जिसे उनके पति संजय कपूर ने शुरू किया था।प्रिया की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है। उनकी पहली शादी अमेरिकी होटल कारोबारी विक्रम चटवाल से हुई थी। यह रिश्ता शुरुआत में अच्छा चल रहा था, लेकिन 2025 के मई महीने में एक इंटरव्यू में प्रिया ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान ही उन्हें इस रिश्ते की सच्चाई समझ आ गई थी। उन्होंने बताया कि 15 से 20 हफ्तों की गर्भावस्था के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि यह रिश्ता वैसा नहीं है जैसा उन्होंने सोचा था। प्रिया के मुताबिक, उन्होंने अपनी होने वाले बच्चे की भलाई के लिए इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन पांच साल बाद अलग होने का फैसला लिया। बच्चे की कस्टडी को लेकर लंबा मुकदमा चला जिसके बाद 2011 में उनका तलाक हुआ और बेटी की कस्टडी उन्हें मिली।संजय कपूर न सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि सोना कॉमस्टार जैसी बड़ी ऑटोमोटिव कंपनी के चेयरमैन भी थे। इस कंपनी का बाजार मूल्य लगभग 31,000 करोड़ रुपये बताया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।