Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Chirag furious over rising crime, Manjhi and Rajiv Ranjan engaged in damage control
{"_id":"68854921a6aafc7cf10e2751","slug":"bihar-election-2025-chirag-furious-over-rising-crime-manjhi-and-rajiv-ranjan-engaged-in-damage-control-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: बढ़ते अपराध पर भड़के चिराग, डैमेज कंट्रोल में जुटे मांझी और राजीव रंजन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: बढ़ते अपराध पर भड़के चिराग, डैमेज कंट्रोल में जुटे मांझी और राजीव रंजन
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 27 Jul 2025 03:01 AM IST
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विरोधी तो सरकार को घेर ही रहे हैं लेकिन, एनडीए के सहयोगी भी कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल दाग रहे हैं. ताजा मामला चिराग पासवान का है. उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर एनडीए के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार पर ही सवाल उठा दिया. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चिराग ने कहा कि दुख होता है कि ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेलगाम है. तेजस्वी इस मौके को लपकते हुए मामले को और गर्मा दिया है. चिराग की टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि अब कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि पूरी तरह से आपराधिक अव्यवस्था है और चिराग पासवान यह मुद्दा उठा रहे हैं? वह भी सरकार का ही एक हिस्सा हैं. तेजस्वी ने कहा कि आप केंद्रीय मंत्री हैं, बेहद ताकतवर हैं और आपकी पार्टी के पांच सांसद हैं फिर आप खुद को इतना कमजोर क्यों समझते हैं?
तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान न सिर्फ़ अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं, बल्कि यह भी दिखा रहे हैं कि वह कितने शक्तिहीन हो गए हैं. आपको बता दें कि चिराग पासवान ने जब अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुख होता है ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेलगाम है. उनकी इस टिप्पणी के आते ही जीतन राम मांझी एक्टिव हो गए और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. मांझी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मुझे ख़ुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल ख़ुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाख़ों के भीतर भेजती है. हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है. माना जा रहा है कि मांझी की पोस्ट चिराग के बयानों का ही जवाब है और सरकार का बचाव भी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।