Hindi News
›
Video
›
India News
›
Heavy Rain Fall Updates: There will be heavy rain again in these states, IMD has issued a red alert!
{"_id":"688805ee3a4a8f57070f35a7","slug":"heavy-rain-fall-updates-there-will-be-heavy-rain-again-in-these-states-imd-has-issued-a-red-alert-2025-07-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Heavy Rain Fall Updates : इन राज्यों में फिर से होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Heavy Rain Fall Updates : इन राज्यों में फिर से होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 29 Jul 2025 04:51 AM IST
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक में मूसलाधार बारिश लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकती हैं। हालांकि, इस दौरान लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है। बिहार के कई जिलों बेगूसराय, भोजपुर, पटना, खगड़िया और भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा गया है। तो चलिए जानते हैं दिल्ली में 29 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अगले 3 दिन भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में कमी जरूर होगी लेकिन लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ेगा। अगर शाम तक बारिश होती है तो ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। उत्तर प्रदेश में कल यानी 29 जुलाई को एक बार फिर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बागपत, मेरठ, मोरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, महामाया नगर, एटा, आगरा, बरेली, कांशीराम नगर में भी अधिक बारिश, वज्रपात, आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में 29 जुलाई को एक बार फिर से बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कल पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, मधेपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर के लिए मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश में 29 जुलाई को 12 से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मोरेना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, सीहोर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर शामिल हैं। इसके अलावा गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 से अधिक शहरों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई को भरतपुर, करौली, धौलपुर, झालावाड़ में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, बिकानेर, जोधपुर, चुरु, झुंझनू, पाली, नागौर, भिलवाड़ा, सीकर, सिरोही, जालौर, राजसमंद में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में 29 जुलाई यानी कल तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति शामिल हैं। इसके अलावा सोलन, चंबा, किन्नौर, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के लिए 29 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों में सोमवार और मंगलवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई और अहमदाबाद में तेज बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ सकती है 1 और 2 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।