Hindi News
›
Video
›
India News
›
Monsoon session of Parliament: Operation Sindoor will be discussed in Parliament, model has prepared the plan!
{"_id":"688686a608f0d02a110d9df2","slug":"monsoon-session-of-parliament-operation-sindoor-will-be-discussed-in-parliament-model-has-prepared-the-plan-2025-07-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर होगी संसद में चर्चा, विपक्ष ने तैयार किया खास प्लान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर होगी संसद में चर्चा, विपक्ष ने तैयार किया खास प्लान!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 28 Jul 2025 01:35 AM IST
28 जुलाई यानी सोमवार को संसद का मॉनसून सत्र फिर से शुरू होगा और इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर बार की तरह इस बार भी सत्र हंगामेदार रहने वाला है. सोमवार को लोकसभा में कई अहम विधेयकों पर चर्चा होनी है, जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत की सैन्य प्रतिक्रिया, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी एक विशेष चर्चा शामिल है. शुरुआती हफ्ते में कई बार सदन की कार्यवाही को कई बार स्थगित किया गया था. अब निचले सदन में लोकसभा द्वारा जारी कार्य सूची के अनुसार इस मामले पर चर्चा होनी है.
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर कांग्रेस की तरफ से अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया गया है. पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को 28 से 30 जुलाई तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. कल सुबह दस बजे इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी. लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से सदन में पार्टी के उप नेता गौरव गोगोई चर्चा की शुरुआत करेंगे.
इसके बाद विपक्षी सांसद एक बार फिर SIR के मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे. लोकसभा में भले ही गतिरोध खत्म हो गया हो लेकिन राज्यसभा में कल भी SIR के मुद्दे पर हंगामा जारी रह सकता है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के संभावित बड़े वक्ता सरकार को घेर सकते हैं. एक नजर डालिए कि किस पार्टी से कौन सा नेता सरकार से कड़े सवाल पूछता हुआ नजर आने वाला है-
सत्ता पक्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में इस चर्चा में हस्तक्षेप करने की उम्मीद है. वह राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर अपनी बात रख सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा में यह चर्चा मंगलवार से शुरू होगी. राजनाथ सिंह और एस जयशंकर उन मंत्रियों में शामिल होंगे जो उच्च सदन में इस चर्चा में भाग लेंगे. तेदेपा सांसद लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और महासचिव हरीश बालयोगी के लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी को इसमें भाग लेने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया है.
अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी और निशिकांत दुबे जैसे मंत्रियों और नेता भी सदन में बोलते हुए नजर आएंगे. इनके अलावा, सत्तारूढ़ एनडीए की तरफ से उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों को भी मैदान में उतारने की उम्मीद है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष रखने के लिए 30 से अधिक विश्व की राजधानियों की यात्रा कर चुके हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।