Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Tarrif On India: Congress enraged over Trump's tariff announcement, posed many sharp questions to PM Mod
{"_id":"688a6d3355f35eb29c0937c6","slug":"trump-tarrif-on-india-congress-enraged-over-trump-s-tariff-announcement-posed-many-sharp-questions-to-pm-mod-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tarrif On India: ट्रंप के टैरिफ एलान पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी पर दागे कई तीखे सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tarrif On India: ट्रंप के टैरिफ एलान पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी पर दागे कई तीखे सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 31 Jul 2025 12:36 AM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "...तारीफ ही तारीफ में टैरिफ लग गया और हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप का कोई फायदा नहीं हुआ। ट्रंप ने 30 बार दावा किया कि उन्होंने युद्धविराम करवाया और इसलिए करवाया था ताकि भारत-अमेरिका के बीच में अच्छा व्यापार समझौता हो। लेकिन वो नहीं हुआ आज ही घोषणा की कि 25% टैरिफ लगेगी और पेनल्टी भी लगेगी...तो हमें इस दोस्ती से क्या मिला? पीएम मोदी चुप हैं...हमारे देश के लिए ये बहुत बड़ा धक्का है
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने डटकर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाया है। उनके और मोदी के बीच की सारी 'तारीफ', 'हाउडी मोदी' जैसे कार्यक्रम का कोई असर नहीं हुआ।
रमेश ने कहा, मोदी को लगा कि अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत पर की गई अपमानजनक बातों पर चुप रहें जैसे ऑपरेशन सिंदूर को रोकना, पाकिस्तानी सेना प्रमुख को खास भोज देना, आईएमएफ और विश्व बैंक से पाकिस्तान को मदद दिलवाना तो भारत को अमेरिका से विशेष दर्जा मिल जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इंदिरा गांधी से सीख लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने मजबूती से खड़ा होना चाहिए। एक अन्य पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा, मोदी ने 10 मई की शाम को इस उम्मीद में अचानक ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया कि ट्रंप से कोई अच्छा व्यापार समझौता हो जाएगा। लेकिन अब तक ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ। तो फिर झुकने का फायदा क्या हुआ?
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, 56 इंच, 25 से कम है! ट्रंप के इस 25% टैरिफ पर अब 56 इंच क्या कहेगा? इसे याद रखिए …। वीडियो में मोदी अबकी बार ट्रंप सरकार का लगाते दिख रहे हैं।
राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने संसद परिसर में कहा, हमें दुख है कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी के शासन में हो रहा है। सरकार को अपनी कमियां स्वीकार करनी चाहिए, सबको विश्वास में लेना चाहिए और दिखाना चाहिए कि भारत एक मजबूत देश है।
भाकपा सांसद पी. संदोष कुमार ने ट्रंप के फैसले को भारत का अपमान बताया। उन्होंने कहा, यह भारत और उसकी प्रतिष्ठा के लिए एक और अपमान है। एक तरफ व्यापार समझौते की बात हो रही है, दूसरी तरफ ट्रंप भारत के हितों का अपमान कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।