Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi -NCR Heavy Rainfall Updates: Rain becomes a disaster in Delhi-NCR, waterlogging increases problems!
{"_id":"688a7cd6946f792d9406e108","slug":"delhi-ncr-heavy-rainfall-updates-rain-becomes-a-disaster-in-delhi-ncr-waterlogging-increases-problems-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi -NCR Heavy Rainfall Updates : दिल्ली-NCR में बारिश बनी आफत, जलभराव से बढ़ी परेशानी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi -NCR Heavy Rainfall Updates : दिल्ली-NCR में बारिश बनी आफत, जलभराव से बढ़ी परेशानी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 31 Jul 2025 01:43 AM IST
दिल्ली एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहने और अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश के बाद मौसम सुनहावना हो गया. वहीं कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई थी. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें तालाब बन गई हैं तो कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ है.
बारिश से जलभराव, यातायात जाम और उड़ानों में देरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में शाम 5.30 बजे तक बारिश हुई बारिश के आंकड़े जारी किए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर 28 मिमी, नई दिल्ली पर 15 मिमी, लोदी रोड पर 8 मिमी, दिल्ली कृषि विश्वविद्यालय पर 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी. दिल्ली के आनंद विहार, दक्षिणी इलाके, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, उत्तरी दिल्ली में सामान्य स्तर की बारिश होने की संभावना जताई थी. ऐसे में तापमान में भी गिरावट का अनुमान जताया था. वहीं दिल्ली के लोगों को बारिश के बाद उमस से राहत मिलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि दिल्ली में फिर झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में चार अगस्त तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।
बीते मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी। लेकिन बारिश की वजह से जलभराव और जाम जैसी स्थितियों से शहरवासी जूझते और परेशान नजर आए। कई इलाकों में सड़कें तालाब तो गलियां और अंडरपास झीलों में तब्दील हो गए। इसकी वजह से घंटों तक जाम लगा रहा, जिसने दिल्ली के साथ ही एनसीआर वालों की भी रफ्तार धीमी कर दी। सुबह के समय स्कूल-कॉलेज और दफ्तर पहुंचने वाले सबसे ज्यादा परेशान हुए। हालांकि हर बारिश में मुसीबत बनने वाला मिंटो ब्रिज में इस बार जलभराव की स्थिति नहीं होने से राहत रही। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में मौसम का बदलाव और तेज बारिश का असर कई उड़ान सेवाओं पर भी देखने को मिला। इसे देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की। दिल्ली के पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई। वहीं नोएडा और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।