Hindi News
›
Video
›
India News
›
Priyanka Gandhi told in Parliament- what action did the Congress government take against terrorism?
{"_id":"688b6d694e9071ca720878dd","slug":"priyanka-gandhi-told-in-parliament-what-action-did-the-congress-government-take-against-terrorism-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने संसद में बताया- आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने क्या कार्रवाई की?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने संसद में बताया- आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने क्या कार्रवाई की?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Thu, 31 Jul 2025 06:49 PM IST
Priyanka Gandhi: कांग्रेस की लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रहे बहस के दौरान केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर तीखा हमला बोला। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने सत्ता पक्ष के नेताओं को जवाब देते हुए यह भी बताया कि, 2008 के मुंबई हमलों के बाद आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने क्या किया था?
दरअसल, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, सत्ता पक्ष के नेताओं ने बार-बार 2008 के मुंबई हमले का जिक्र किया और कहा मनमोहन सिंह की सरकार ने कुछ नहीं किया। लेकिन आपको ये जानकारी तो होगी कि जब मुंबई में आंतकवादी हमला चल रहा था, तब ही उन आतंकियों को मार डाला गया था। जो एक आतंकी बचा था, उसे भी 2012 में फांसी दे दी गई थी। इतना ही नहीं तब महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री ने जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दिया था। उस समय सरकार की जनता और देश के प्रति जवाबदेही हुआ करती थी।
वहीं, मोदी सरकार में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह के गृह मंत्री रहते हुए उरी और पुलवामा में आतंकवादी हमले हुए. अमित शाह के गृह मंत्री के कार्यकाल में पहलगाम हमला हुआ, मणिपुर में हमला, दिल्ली में दंगे हुए। लेकिन क्या गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया? देश जवाब चाहता है और सच्चाई जानना चाहता है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में क्या हुआ, क्या सेना, देश और संसद से सच छुपाया गया? क्या सरकार की कोई जवाबदेही नहीं बनती?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।