{"_id":"688b7615c747aa9f2c0cde29","slug":"modi-cabinet-raises-pmksy-outlay-to-6520-crore-rupees-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Modi Cabinet Decision: 20वीं किस्त से पहले बढ़ गया किसानों की इस स्कीम का बजट!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Modi Cabinet Decision: 20वीं किस्त से पहले बढ़ गया किसानों की इस स्कीम का बजट!
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Thu, 31 Jul 2025 07:26 PM IST
मोदी कैबिनेट ने किसानों और रेलवे से जुड़ेछह बड़े फैसले लिए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एनसीडीसी-नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का फंड बढ़ाया गया है. 94 प्रतिशत किसान इससे जुड़े हैं. कैबिनेट ने 2000 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है. मोदी कैबिनेट ने किसानों और रेलवे से जुड़े छह बड़े फैसले लिए हैं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एनसीडीसी-नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का फंड बढ़ाया गया है. 94 प्रतिशत किसान इससे जुड़े हैं. कैबिनेट ने 2000 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 2025-26 से 2028-29 तक के लिए 2000 करोड़ रुपये के खर्च वाली केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को अनुदान सहायता’ को मंज़ूरी दी है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम कृषि संपदा योजना में 6520 करोड़ रुपये की वित्तीय आउटले बढ़ाया गया है. लैब व ढांचागत सुविधा के लिए 1000 करोड़ की अतिरिक्त सहायता देने का ऐलान किया है. इसके तहत फूड टैस्टिंग लैब और इरिडेशन यूनिट लगाई जाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग पिछले 11 साल में डबल हो गया है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में छह बड़े फैसले किए हैं. कैबिनेट ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड राज्यों के 13 जिलों को कवर करने वाली चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी. इससे भारतीय रेलवे का मौजूदा नेटवर्क लगभग 574 किलोमीटर बढ़ जाएगा.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।