Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi supports Trump, these Congress leaders including Tharoor kept their distance!
{"_id":"688c9bf6f820d1d42d0745e6","slug":"rahul-gandhi-supports-trump-these-congress-leaders-including-tharoor-kept-their-distance-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी ने दिया ट्रंप का साथ, थरूर समेत कांग्रेस के इन नेताओं ने बनाई दूरी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
राहुल गांधी ने दिया ट्रंप का साथ, थरूर समेत कांग्रेस के इन नेताओं ने बनाई दूरी!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 01 Aug 2025 04:20 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को “डेड” बताने वाले बयान पर कांग्रेस के भीतर मतभेद सामने आ गए हैं। पार्टी सांसद डॉ. शशि थरूर ने इस टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था न केवल जीवंत है, बल्कि वैश्विक स्तर पर मजबूत साझेदारियों की दिशा में भी अग्रसर है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को “डेड” बताते हुए कहा था कि इन देशों को अमेरिका की गिरती आर्थिक स्थिति से कोई सरोकार नहीं। इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप की बात का समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“उन्होंने गलत क्या कहा? सब जानते हैं, सिवाय मोदी जी और निर्मला जी के।”
लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के रुख से स्पष्ट असहमति जताई है। थरूर ने कहा,
“यह कोई मामला ही नहीं है। ऐसा नहीं है, और हम सब यह जानते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था मृतप्राय नहीं है।”
थरूर ने आगे कहा कि भारत वर्तमान में यूरोपीय संघ के साथ सक्रिय व्यापार वार्ता में है, जबकि ब्रिटिश सरकार के साथ एक व्यापार समझौता पहले ही हो चुका है। इसके अलावा, अन्य देशों के साथ भी बातचीत जारी है।
उन्होंने कहा,
“अगर हम अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते, तो हमें अपने बाजारों में विविधता लानी होगी। हमारे पास विकल्पों की कमी नहीं है।”
थरूर के अनुसार अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की जो बात सामने आई है, वह असल में एक ट्रेड नेगोशिएशन की रणनीति है। उन्होंने इस पर अधिक चिंता व्यक्त नहीं की और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत चल रही है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला भी ट्रंप के बयान को असत्य और भ्रामक बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत की GDP विकास दर, निवेश प्रवृत्तियां और वैश्विक भागीदारी यह दिखाती हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।