Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: The installment will be released by PM Modi in Varanasi.
{"_id":"688d8cd07421e937dd032ec9","slug":"pm-kisan-samman-nidhi-yojana-20th-installment-the-installment-will-be-released-by-pm-modi-in-varanasi-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: वाराणसी में PM Modi के हाथ जारी होगी किस्त।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: वाराणसी में PM Modi के हाथ जारी होगी किस्त।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 02 Aug 2025 09:28 AM IST
आज पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से जारी करेंगे। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया किसानों के नाम संदेश दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा है " प्रिय किसान भाइयों और बहनों, हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर योजना, हर निर्णय किसान हित में है और रहेगा। 2 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक राशि नहीं, बल्कि आपके परिश्रम, त्याग और संकल्प को देश द्वारा दिया गया सम्मान और आदर है। देशभर से किसान साथी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपने संदेश भेज रहे हैं। मैं भी पटना से इस कार्यक्रम से जुड़ूंगा, और आप भी अवश्य जुड़ें। यह कार्यक्रम आपके गांव में, सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में, ICAR के संस्थानों में, कृषि विश्वविद्यालयों में और मंडियों में आयोजित किया जाएगा। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसान के स्वाभिमान और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका का उत्सव है। आइए, हम सब इस अभियान का हिस्सा बनें।
इस योजना के तहत साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं और अब तक ऐसा करके कुल 19 बार ये पैसे किसानों के बैंक खाते में भेजे जा चुके हैं। इसी क्रम में आज यानी 02 अगस्त 2025 का दिन पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों के लिए अच्छा होने वाला है, क्योंकि उनके बैंक खाते में 20वीं किस्त जो आने वाली है। अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो जान लें कि योजना के अंतर्गत आज जारी होने वाली 20वीं किस्त सुबह 11 बजे जारी होगी। ये किस्त सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ये किस्त जारी करेंगे। पीएम किसान योजना से जो भी किसान लाभार्थी के रूप में जुड़े हैं उन्हें आज 20वीं किस्त का लाभ मिलने जा रहा है। सरकार की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, लगभग 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त भेजी जाएगी।
इन किसानों के बैंक खातों में कुल 20 हजार 500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।पीएम किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों को किस्त का लाभ मिलता है जो किसान इस योजना के लिए पात्र होते हैं। इसके अलावा अगर आप योजना से जुड़े हैं तो आपको कुछ काम भी करवाने होते हैं जिसमें ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग जैसे जरूरी काम करवाने होते हैं। अगर आपने ये काम करवाए हैं तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।वहीं, अगर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं तो आप इस योजना से नहीं जुड़ सकते और अगर आप गलत तरीके से आवेदन करते हैं, तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है। वहीं, अगर आप पिछली स्लाइड्स में बताए गए कामों को भी नहीं करवाते हैं तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।