Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rajya Sabha Monsoon Session 2025: NDA takes lead in Upper House, will it benefit in Vice Presidential election
{"_id":"688daf2288413cad8700c8bc","slug":"rajya-sabha-monsoon-session-2025-nda-takes-lead-in-upper-house-will-it-benefit-in-vice-presidential-election-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajyasabha Monsoon Session 2025: NDA ने उच्च सदन में बढ़त बनाई, उपराष्ट्रपति चुनाव में होगा फायदा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajyasabha Monsoon Session 2025: NDA ने उच्च सदन में बढ़त बनाई, उपराष्ट्रपति चुनाव में होगा फायदा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 02 Aug 2025 11:54 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राज्यसभा में एक बड़ी सियासी बढ़त हासिल की है. 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राज्यसभा में बीजेपी का आंकड़ा 102 पहुंच गया है, जो बीजेपी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. राज्यसभा में बीजेपी को ये ताकत अप्रैल 2022 के बाद पहली बार मिली है.बता दें कि यह बढ़त तीन नामित सदस्यों- वकील उज्ज्वल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और केरल के समाजसेवी सी सदानंदन मास्टर के बीजेपी में शामिल होने से मिली है.दरअसल राज्यसभा की मौजूदा ताकत 240 सांसदों की है, जिसमें 12 नामित सदस्य भी शामिल हैं और 5 सीटें खाली हैं. ऐसे में बीजेपी के पास अकेले 102 सांसद हैं. वहीं एनडीए गठबंधन की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 134 हो जाता है, जो बहुमत के लिए जरूरी 121 के आंकड़े से काफी ज्यादा है. इसस पहले 31 मार्च, 2022 को 13 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनावों के नतीजे आने के बाद बीजेपी इतिहास में राज्यसभा में 100 से अधिक सांसदों वाली दूसरी पार्टी बन गई थी. तब बीजेपी की संख्या 97 से बढ़कर 101 हो गई थी. वहीं कांग्रेस ने 1988 और 1990 में यह आंकड़ा पार किया था.
उज्ज्वल निकम: ये 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में अजमल कसाब को सजा दिलवाने वाले स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर थे. 2016 में इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.सी सदानंदन मास्टर: केरल के चर्चित समाजसेवी और शिक्षक सी सदानंदन का 1994 में हिंसा में पैर काट दिए गए थे. इसका आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर लगा था. 2016 में सदानंदन बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़े थे.हर्षवर्धन श्रृंगला: 2020 से 2022 तक भारत के विदेश सचिव रहे. ये 2023 G20 समिट के चीफ कोऑर्डिनेटर भी रहे. साथ ही अमेरिका और बांग्लादेश में भारत के राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं.
राज्यसभा में 102 सांसदों के साथ बीजेपी अब संसद के दोनों सदनों में मजबूत पकड़ रखती है. इसका सीधा असर कानूनों के पारित होने, नीतियों के लागू होने और राजनीतिक दबदबे में दिखेगा. 2024 के बाद पीएम मोदी की तीसरी पारी में यह मजबूती उनके लिए तेजी से नीतियों को लागू करने का रास्ता खोलेगी.पिछले महीने शपथ लेने वाले चार मनोनीत सदस्यों में तीन सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसमें राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाले प्रख्यात वकील उज्ज्वल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और सामाजिक कार्यकर्ता सी सदानंदन मास्टर शामिल हो गए. इन मनोनीत सदस्यों के शामिल होने से बीजेपी ने एक बार फिर राज्यसभा में अपने सदस्यों की संख्या 102 के पार कर दी है.दूसरी बार हासिल की ये बढ़त
यह पहली बार नहीं है जब राज्यसभा सांसदों में बीजेपी की सीटें 100 से अधिक हुई हो. इससे पहले 31 मार्च, 2022 को 13 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद, बीजेपी के सांसदों की संख्या 97 से बढ़कर 101 हो गई थी. कांग्रेस को 1988 और 1990 के बीच यह गौरव प्राप्त था. क्या है इसका मतलब?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।