Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi Vs Election Commission: Rahul again attacked the Election Commission, political turmoil ensued!
{"_id":"688d40ea462e2c78d00423b7","slug":"rahul-gandhi-vs-election-commission-rahul-again-attacked-the-election-commission-political-turmoil-ensued-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Vs Election Commission: राहुल ने फिर बोला चुनाव आयोग पर बोला हमला , मचा सियासी घमासान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Vs Election Commission: राहुल ने फिर बोला चुनाव आयोग पर बोला हमला , मचा सियासी घमासान!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 02 Aug 2025 04:04 AM IST
कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई विस्तृत जांच का खुलासा करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहा है और इसके 100 प्रतिशत सबूत मिल गए हैं, जिसके निष्कर्ष बहुत जल्द देश के सामने रखे जाएंगे. संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी में शामिल है और कांग्रेस के पास इसके 100 प्रतिशत सबूत मौजूद हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह एक बिल्कुल स्पष्ट और खुला मामला है.
वोट चोरी को देशद्रोह के समान बताते हुए राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग में भाजपा के लिए वोट चुराने की साजिश में ऊपर से नीचे तक शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि यह देशद्रोह के समान है. उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र में संलिप्त सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी ढूंढ निकाला जाएगा.
राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस ने गहराई और बारीकी से इस मामले की जांच की है. उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी इकट्ठा करने में पार्टी को लगभग छह महीने लगे और जांच के निष्कर्ष बहुत जल्द सामने रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग कैसे भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहा है.
बीते कई चुनावों में बड़े स्तर पर हुई धांधली का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस की शंका मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से शुरू हुई. इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी शंका पैदा हुई, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में और पुख्ता हो गई. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच लगभग एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस का सहयोग नहीं किया. इसलिए कांग्रेस ने अपनी जांच की और जो सामने आया, वह एक परमाणु बम की तरह है; एक बार यह फट गया, तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगा.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।