Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Forecast: How will the weather be at your place today? | Weather Update | Amar Ujala
{"_id":"688d47713a0d72660b02d853","slug":"weather-forecast-how-will-the-weather-be-at-your-place-today-weather-update-amar-ujala-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 02 Aug 2025 04:32 AM IST
Link Copied
अगस्त महीने की शुरुआत में देश के कई हिस्से मौसमीय आपदा का सामना कर रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान लोगों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। अगस्त के पहले सप्ताह तेज बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश में बारिश से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
चंबल, सिंध, क्वारी और आसान नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया है, जिसका असर ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया और गुना जिलों पर पड़ा है। इन जिलों में बाढ़ की भयावह स्थिति बनने से सेना लगानी पड़ी है। इस दौरान दो हेलीकॉप्टर के जरिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। राजस्थान में चंबल और पार्वती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे राजस्थान के धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर और करौली जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। धौलपुर में चंबल नदी 12 मीटर ऊपर बह रही है, जिससे कई इलाकों में पानी घुस आया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और बरेली समेत करीब 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 7 दिन देश के कई राज्यों में जमकर बादल बरसेंगे। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में अगले 7 दिन भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है और साथ ही तेज़ हवाएं भी चलेंगी। केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, यनम और लक्षद्वीप में कई जगह 2-6 अगस्त तक गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, सौराष्ट्र और कोंकण के कई इलाकों में 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 अगस्त को तेज़ हवाओं और आंधी के साथ भारी बारिश का अनुमान है। 1-6 अगस्त के दौरान नागालैंड, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में जमकर बादल बरसेंगे। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और विदर्भ में भी कई जगहों पर 1-7 अगस्त के दौरान रुक-रूककर भारी बारिश हो सकती है मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 7 दिन देश के कई राज्यों में रुक-रूककर हल्की बारिश भी होती रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।