Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indigo Flight Slapping Incident: Indigo took this big action after the 'slap incident'
{"_id":"688e40cf7ae4f1fcc40e73e3","slug":"indigo-flight-slapping-incident-indigo-took-this-big-action-after-the-slap-incident-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indigo Flight Slapping Incident: इंडिगो ने 'थप्पड़कांड' के बाद लिया ये बड़ा एक्शन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indigo Flight Slapping Incident: इंडिगो ने 'थप्पड़कांड' के बाद लिया ये बड़ा एक्शन
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 02 Aug 2025 10:16 PM IST
इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट 6E138 में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद आरोपी को कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया। सीआईएसएफ ने जांच के लिए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, एयरलाइन ने आरोपी को उपद्रवी घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में एक यात्री को अचानक खड़े यात्री को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। केबिन क्रू ने आरोपी को रोकने की कोशिश की। इसके बाद पीड़ित यात्री रोने लगा। एक यात्री ने कहा कि पीड़ित को पैनिक अटैक आया था। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि हमें अपनी उड़ान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री अपनी सीट पर बैठा हुआ है और अचानक बगल में खड़े एक अन्य यात्री को जोरदार थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ लगते ही पीड़ित यात्री रोने लगता है और उसे वहां से हटा दिया जाता है। वीडियो में एक केबिन क्रू सदस्य को आरोपी को कहते हुए सुना जा सकता है ऐसा मत करिए। वहीं, एक अन्य यात्री आरोपी से पूछता है, "आपने उसे क्यों मारा? आपको किसी को मारने का कोई हक नहीं है।
घटना के बाद इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने संबंधित यात्री की पहचान कर ली है और मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। एयरलाइन ने कहा कि हम उड़ानों के दौरान अनुशासनहीन और आक्रामक व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। इस व्यक्ति को हमारे सभी विमानों से बैन कर दिया गया है। एयरलाइन ने बताया कि यह फैसला नियमों के तहत सभी जांच के बाद लिया गया है। घटना की सूचना डीजीसीए सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को दी गई है और कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इंडिगो ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और उड़ान के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।