मथुरा में राया थाने के एक गांव की दो लड़कियों ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी और कहा कि वो शादी करना चाहती हैं। लड़कियों का आरोप है कि घरवाले उन्हें साथ नहीं रहने दे रहे। सोनिया राया के गांव अनोरा की रहने वाली है, जबकि रानी अजगे गांव की। दोनों दोस्त हैं। पुलिस ने दोनों के घरवालों को बुलाया और सुलह कराने की कोशिश की पर घरवालों ने दोनो लड़कियों को घर ले जाने से इंकार कर दिया।