जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से कोरोना वैक्सीन पहुंचने का ट्रायल सफल रहा। इसके बाद इसे सभी जिलों में लागू करवाने की कवायद की जा रही है।। जम्मू कश्मीर के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग को मजबूत बनाते हुए ड्रोन से वैक्सीन और दवाएं पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है। इसका ट्रायल पीएमओ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में शनिवार को सीएसआईआर- इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंटिग्रेटेड मेडिसिन जम्मू से सरकारी एसडीएच मढ़ तक ड्रोन से किया गया। ट्रायल के सफल होने के बाद सभी जिला प्रशासनों से उन क्षेत्रों की सूची मांगी गई है जिसमें ड्रोन से वैक्सीन भेजने की संभावनाएं हों। बता दे कि जम्मू कश्मीर में डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजोरी, रियासी, पुंछ, कुपवाड़ा, अनंतनाग जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाना अब आसान होगा।
Next Article
Followed