बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम के दो और नए वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह किसी दलित के घर पर पिस्टल से गोलियां दागते नजर आ रहे हैं। वीडियो कब और किस जगह का है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन वायरल वीडियो में कथावाचक के भाई सरेआम हाथ में पिस्टल लिए फायरिंग करते दिख रहे हैं। वहीं, अपने भाई शालिग्राम के मामले पर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उनका कहना है कि वह गलत के साथ नहीं हैं, जो करेगा वो भरेगा।
बता दें कुछ वक्त पहले भी बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. शास्त्री के भाई का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक शादी समारोह में दलित परिवार को पिस्टल लहराते हुए धमका रहे थे और दलित परिवार के साथ मारपीट की थी, इस मामले पर मंगलवार को कथावाचक के भाई पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है, वहीं अब एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कथावाचक के भाई पिस्टल से फायरिंग करते दिख रहे हैं।
Read More: भाई के रिवॉल्वर कांड पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, हम गलत के साथ नहीं, जो करेगा, वो भरेगा