{"_id":"63f5b6614e9eef01460412ee","slug":"bjp-vikas-yatra-protested-in-chhatarpur-villagers-raised-slogans-of-murdabad-video-went-viral-2023-02-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: भाजपा की विकास यात्रा का छतरपुर में भी विरोध, ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भाजपा की विकास यात्रा का छतरपुर में भी विरोध, ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, वीडियो हुआ वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 22 Feb 2023 12:00 PM IST
छतरपुर जिले के लवकुशनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हरद्वार में बीते रोज जैसे ही भाजपा की विकास यात्रा पहुंची वैसे ही ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विकास यात्रा का विरोध शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। एक बार पुलिस द्वारा ग्रामीणों को शांत करा दिया गया था, लेकिन कुछ देर बार ग्रामीणों ने पुन: विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसे हल कराने का भरोसा दिया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
बताया जा रहा है कि राजनगर विधानसभा में भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटैरिया के नेतृत्व में विकास यात्रा निकाली जा रही थी, विकास यात्रा सोमवार की दोपहर ज्योराहा होते हुए ग्राम पंचायत हरद्वार पहुंची, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाते हुए विकास यात्रा का विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने यहां जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और विकास यात्रा आगे बढ़ सकी। हालांकि यह विरोध यहीं नहीं थमा, हरद्वार से कुछ दूरी पर जब विकास यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था, तो ग्रामीण वहां भी पहुंच गए और पुन: नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध का कारण पिछले कई दिनों से हरद्वार में ट्रांसफार्मर न होने के कारण बिजली की समस्या को बताया जा रहा है, जिस कारण से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग से नाराज थे। समस्या की तह तक जाने पर ज्ञात हुआ कि कुछ ग्रामीणों का बिल जमा न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिसके बाद विकास यात्रा के साथ चल रहे भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि समय पर बिल जमा किए जाते तो यह नौबत नहीं आती, इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। हालांकि ग्रामीणों ने कहा है कि कुछ ग्रामीणों का बिल जमा न होने की सजा सभी ग्रामीणों को दी जा रही है, जो कि सही नहीं है।
बता दें, भाजपा के मंत्री और विधायक इन दिनों अपने-अपने क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन विकास यात्रा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है, बीते दिनों शहडोल के जैतपुर और जयसिंहनगर में भी ग्रामीणों ने विकास यात्रा का विरोध किया था, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।