खितौला बैंक डकैती के एक और आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार से गिरफ्तार किया है। बैंक डकैती के मामले में पुलिस अभी तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 6 आरोपी बिहार, पांच आरोपी स्थानीय तथा एक आरोपी दमोह का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों के पास से 15 किलो सोना में सिर्फ तीन किलो चार सौ ग्राम ही बरामद कर सकी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार खितौला थानान्तर्गत स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में 11 अगस्त की सुबह 8.50 बजे हेलमेट पहनकर पहुंचे तीन युवकों ने पिस्टल की नोक पर 20 मिनट में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी बैंक में रखा 15 किलो सोना तथा पांच लाख रुपये लेकर बाहर खड़े दो साथियों की मोटर साइकिल में सवार होकर फरार हो गये थे।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि पाटन निवासी रईस सिंह लोधी मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के अपराध में छत्तीसगढ़ की रायगढ़ जेल में बंद था। इस दौरान उसी दोस्ती डकैती के आरोप में जेल में निरुद्ध बिहार गैंग से हुई थी। जेल में ही रईस तथा बिहार गैंग के सदस्यों ने बैंक डकैती की योजना तैयार की थी। बिहार गैंग का मास्टर माइंड राजेश दास उर्फ आकाश दास उम्र 38 विगत 18 जून को जमानत पर रायगढ़ जेल से रिहा हुआ था। निर्धारित योजना के तहत गैंग का मास्टरमाइंड सहित पांच सदस्य जबलपुर आये थे और उन्हीं ने वारदात को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें- सांची, अमूल, नोवा के नाम पर हो रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, 600 लीटर नकली घी जब्त
पुलिस ने पूर्व में रईस सिंह लोधी, हेमराज, सोनू वर्मन तथा दमोह निवासी विकास चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मास्टर माइंड राजेश दास उर्फ आकाश दास उम्र 38 तथा उसके सहयोगी इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास निवासी जिला गया तथा डकैती की वारदात में शामिल जहांगीर आलम अंसारी उम्र 48 साल जिला गया। गोलू उर्फ रविकांत पासवान उम्र 24 साल निवासी ग्राम बेलखेडा जिला गया तथा उसके सहयोगी उमेश पासवान उम्र 31 साल निवासी पांडेयपुरा जिला चतरा झारखंड तथा सोना खरीद के वाले हरिओम ज्वेलर्स के संचालक हरि प्रसाद सोनी को बिहार से गिरफ्तार किया है।
डकैती के पूर्व एवं पश्चात परिवहन हेतु मोटरसाइकिल की व्यवस्था करने तथा डकैती के बाद भागने में सहयोग करने वाला आरोपी बबलू उर्फ बाबू सिंह लोधी निवासी उडना करैया, पाटन को सागर देवरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैंक डकैती में शामिल बच्चू सिंह उर्फ पासवान को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने अपने हिस्से में पाया एक किलो सोना फरार साथी को बैचने के लिए दिया है। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।