झाबुआ जिले के मेघनगर में गुरुवार सुबह एक प्रसूता को ठेलागाड़ी से स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए। वायरल वीडियो में परिजन प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को 108 एम्बुलेंस की प्रतीक्षा किए बिना ठेलागाड़ी में लिटाकर अस्पताल की ओर ले जाते हुए दिखाई दिए।
मिली जानकारी के अनुसार, मेघनगर में रहने वाली सुनी मुकेश मचार (निवासी: बेडावली, हाल मुकाम मेघनगर) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने कथित तौर पर 108 एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए उन्हें ठेलागाड़ी में लिटाकर स्वास्थ्य केंद्र की ओर ले जाना शुरू कर दिया। इसी दौरान, ठेलागाड़ी में ले जाते हुए कुछ ही दूरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्वास्थ्य केंद्र में महिला की डिलीवरी करवाई गई, लेकिन शिशु प्रीमैच्योर (समय से पहले) था। प्रीमैच्योर डिलीवरी के कारण, मां और शिशु दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पढ़ें: लव जिहाद के आरोपी अरबाज का अतिक्रमण कर बनाया आशियाना हुआ ध्वस्त, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
इस मामले में बीएमओ डॉ. विनोद नायक ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि प्रसूता और परिजन ठेलागाड़ी में थोड़ी ही दूर चले थे, तभी 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद प्रसूता को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से ही मेघनगर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उन्होंने कहां कि वायरल वीडियो कुछ ही सेकेंड का है यह क्यों बनाया है इस बारे में तो कुछ नहीं कहां जा सकता लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर प्रसूता को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की और बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा।