साल 2026 खत्म होने को है और ऐसे में क्रिसमस के बाद से ही देश और दुनिया में नये साल की अगुवाई का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो जाती है। हर कोई यह जश्न अपने अंदाज में मनाता है। साल के अंतिम दिनों में जहां पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है, तो वहीं देश में बढ़ रहे आध्यात्म के चलते कई लोग अपना नया साल भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर शुरू करते हैं और इसी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर भी पहुंच रहे हैं। वे इस नये साल पर मां नर्मदा में स्नान कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर खुद को सौभाग्यशाली बनने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते इन दोनों ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी खासे इंतजाम किए हुए हैं।
देश में अध्यात्म बढ़ता जा रहा है और जहां पहले नया साल मनाने आम लोग बाहर कहीं जाने का मन बनाते थे, तो वहीं इनमें से अधिकतर जनमानस अब नव वर्ष मनाने के लिए मंदिरों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी के चलते मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी और 12 ज्योतिर्लिंग में से चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भी पिछले वर्षों की तरह ही इस साल भी अधिक संख्या में नव वर्ष पर भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं जिला प्रशासन के अनुसार तो इस वर्ष ज्योतिर्लिंग दर्शन करने हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले वर्षों के मुकाबले और भी अधिक रहने की संभावना है। इसी को देखते हुए जिला मुख्यालय से ओंकारेश्वर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को ऐसे समय में बेहतर व्यवस्थाएं करने को लेकर निर्देशित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बिजावर जनपद CEO समेत चार पर गिरी गाज, 13.26 लाख रुपये की वसूली का नोटिस, जानें पूरा मामला
वहीं, नये साल पर ज्योतिर्लिंग मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर खंडवा एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि साल के अंतिम दिनों में ज्योतिर्लिंग दर्शन करने और वहां पहुंचकर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के भारी जमावड़े के चलते हर साल की तरह ही इस साल भी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था लगाई जाएगी। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से एक कंपनी की डिमांड की गई है, जो कि हर साल ही मिलती है। साथ ही जिले के कई थानों का बल भी वहां लगाया जाएगा और तीन राजपत्रित अधिकारियों के साथ ही एक एडिशनल एसपी की ड्यूटी भी वहां लगाई जाएगी। इसके साथ ही ग्राम रक्षा और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी वहां मौजूद रहेंगे। साथ ही गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा और होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की ओर से एसडीईआरएफ की एक टीम भी वहां डेंजर जोन में मौजूद रहेगी।