मध्यप्रदेश खंडवा जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां खेत पर काम करने वाले एक मजदूर ने किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका पैर ही काट दिया। बताया जा रहा है कि खेत पर बैलगाड़ी से लकड़ी खाली करने की बात को लेकर किसान और खेत मे काम करने वाले मजदूर के बीच कहा सुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए मजदूर ने अपने ही खेत मालिक किसान पर लकड़ी से हमला कर दिया। जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो मजदूर ने बैलगाड़ी पर रखी लकड़ी काटने की कुल्हाड़ी से, किसान पर वार कर उसका एक पैर ही काट दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घायल किसान को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल लेकर आई। लेकिन, किसान का अधिक खून बह जाने और उसके गंभीर रूप से घायल होने पर, उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया। बता दें कि, घटना के बाद परिजन घायल किसान का कटा हुआ पैर साथ लेकर अस्पताल आए थे।
खंडवा के देशगांव चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम शिर्रा में एक किसान के यहां काम करने वाले मजदूर ने अपने ही खेत मालिक पर बेरहमी से वार कर उसका पैर काट दिया। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देशगांव चौकी अंतर्गत ग्राम सिर्रा में, किसान रामकृष्ण पिता मुन्ना लाल के खेत पर मजदूरी करने गांव का ही युवक जीवन गया था। इस दौरान अचानक उनके बीच बैलगाड़ी से लकड़ी खाली करने की बात को लेकर कुछ विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी जीवन ने कुल्हाड़ी से रामकृष्ण पर कई वार कर दिए। इससे उसका एक पैर पंजे सहित अलग कर दिया। वहीं घायल किसान के सिर में भी गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस घायल किसान को गंभीर अवस्था में इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।
घायल को किया गया है इंदौर रेफर
बता दें कि, घायल किसान को जब इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो परिजन उसका कटा हुआ पैर भी साथ लेकर आए थे, ताकि उसे जोड़ दिया जाए। लेकिन किसान बुरी तरह जख्मी हालत में था। जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया। इस मामले में गांव के सरपंच प्रभु राम पटेल ने बताया कि किसान के साथ मजदूर ने कुल्हाड़ी से वार किया, जिसमें वह गंभीर हालत में खेत में ही पड़ा था। जैसे ही सूचना मिली परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायल किसान को डायल 100 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल लेकर आया गया। यहां स्थिति बिगड़ते देख किसान को इंदौर रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।