Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Morena News
›
IAS officer fried pakoras, the children ate them with great fervor, the cook said - he is a wonderful officer
{"_id":"6419701c9b1102435408a458","slug":"ias-officer-fried-pakoras-the-children-ate-them-with-great-fervor-the-cook-said-he-is-a-wonderful-officer-2023-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: छात्रों को भूखा देख IAS अधिकारी ने तले पकौड़े, बच्चों ने बड़े चाव से खाए, रसोइया बोला- गजब अफसर हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: छात्रों को भूखा देख IAS अधिकारी ने तले पकौड़े, बच्चों ने बड़े चाव से खाए, रसोइया बोला- गजब अफसर हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 22 Mar 2023 11:09 AM IST
कहते हैं कि सफलता की ऊंचाइयों को छूते ही न सिर्फ आदमी का रंग-ढंग बदल जाता है, बल्कि उसके हृदय में धड़कता कोमल दिल भी कठोर हो जाता है। लेकिन मुरैना जिपं सीईओ इच्छित गढ़पाले के ऊपर यह जुमला फिट नहीं बैठता है। बीते रोज उन्होंने हैरिटेज वॉक के दौरान भूख से व्याकुल हो रहे बच्चों के लिए भजिए (पकौड़े) तलकर अपने सहज और सरल होने का परिचय दिया। उनके पकौड़े (भजिए) तलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिपं सीईओ के इस काम की जिले भर में प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार मुरैना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जिले के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को साथ लेकर ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों को ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते हुए गढ़ी पड़ावली पहुंचे। यहां तक पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो चुकी थी। इस वजह से बच्चों को तेज भूख भी लग रही थी। सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों की भूख को भांप गए और वह तुरंत रसोइयों के पास पहुंचे। यहां पर दो लोग बच्चों के लिए नाश्ता तैयार कर रहे थे। लोगों की कमी होने से नाश्ता तैयार करने में समय लग रहा था। यह देखकर वह खुद रसोइए के साथ बैठकर पकोड़े तलने लगे। सीईओ को पकौड़े तलते हुए देख उनके साथ गए अन्य अधिकारी भी नाश्ता बनवाने में रसोइयों की मदद करने लगे। सीईओ के हाथ के तले पकौड़े बच्चों ने बड़े ही चाव से खाई।
रसोइए ने की तारीफ
रसोइयों ने बताया कि इस प्रकार का अधिकारी हमने पहली बार देखा है, जो इतना सरल और सहज है। जिनके काम को देख कर दिल खुश हो गया। उन्होंने बताया कि यह पल हमारे लिए यादगार रहेगा। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने बताया कि आप लोग इसे बड़ी बात कह रहे हैं। यह भी एक सामान्य बात ही है। बच्चे भूखे थे और बच्चों से मेरा लगाव भी है। बच्चो को हम अपने साथ लेकर गए तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी थी कि उनके लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाए। इसलिए मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।