Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Shahdol News: Video of Children Cleaning School Toilets Goes Viral, Sparks Outrage in Education Department
{"_id":"694cd105d0ce7f3bf400acf2","slug":"video-of-children-cleaning-toilets-in-shahdol-primary-school-goes-viral-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3771684-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 25 Dec 2025 12:22 PM IST
जिले के सोहागपुर ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती कठौतिया से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के छोटे-छोटे छात्र शौचालय की सफाई करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। दृश्य में बच्चे भारी पानी से भरी बाल्टियां उठाकर बालक और बालिका शौचालय में पानी डालते और सफाई करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
वायरल वीडियो विद्यालय परिसर का बताया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक कतिकराम कोल ने उनसे शौचालय साफ करने के लिए कहा था। कम उम्र के बच्चों से इस तरह का कार्य कराना न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और बाल अधिकारों से जुड़ा गंभीर मामला भी माना जा रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला शिक्षा विभाग और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोगों ने इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम और बाल संरक्षण कानूनों का उल्लंघन बताया है। नियमों के अनुसार सरकारी स्कूलों में सफाई व्यवस्था के लिए अलग से सफाईकर्मी नियुक्त किए जाते हैं और छात्रों से इस प्रकार का कार्य कराना प्रतिबंधित है।
इस मामले में शिक्षक कतिकराम कोल ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि बच्चों ने अपनी मर्जी से सफाई करने की बात कही थी और किसी भी छात्र से जबरदस्ती काम नहीं कराया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे कैमरे के सामने आने से बचते नजर आ रहे हैं।
हालांकि वायरल वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है। फिलहाल यह घटना सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं और निगरानी व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।