उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपने बाघों के चलते देशभर में प्रसिद्ध है। अक्सर यहां से रोमांचक नजारे सामने आते रहते हैं। बाघों के घनत्व के चलते यह सैलानियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है। हाल ही में बांधवगढ़ से बाघिन का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाघिन तालाब के पास सांभर को मुंह में दबाए बैठी नजर आ रही है। वहीं, जब राहगीरों ने इस नजारे को देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गए।
बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के भद्र शिला के पास बने तालाब में सांभर पानी पी रहा था, तभी अचानक बाघिन ने सांभर को बड़ी ही सावधानी से अपना शिकार बना लिया। शिकार करने के दौरान बाघिन काफी सावधान दिखी और आवागमन करने वाले लोगों की आवाज सुनकर झाड़ियों में छिप गई। इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और अन्य क्षेत्रों में बाघ, बाघिन और शावकों का शिकार करते बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।
ये भी देखें: Bandhavgarh Tiger Reserve: बाघ ने पर्यटकों के सामने किया हिरण का शिकार