Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Umaria News: Bandhavgarh MLA Shivnarayan Singh saved the life of a person injured in a road accident.
{"_id":"697b92dfdb96c41cc404a7e9","slug":"mla-stops-convoy-to-help-road-accident-victim-umaria-news-c-1-1-noi1225-3894373-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria News: घायल को देख रुका विधायक का काफिला, मदद में तत्परता से बची जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: घायल को देख रुका विधायक का काफिला, मदद में तत्परता से बची जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Fri, 30 Jan 2026 08:16 AM IST
उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। निगहरी क्षेत्र से लौटते समय विधायक का काफिला जैसे ही ग्राम सीताफाल और हरवाह के बीच एक अंधे मोड़ के पास पहुंचा, उनकी नजर सड़क किनारे गिरे एक घायल व्यक्ति पर पड़ी। स्थिति को गंभीर समझते हुए विधायक ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और मौके पर पहुंचकर घायल की मदद शुरू कराई।
जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान सूरजपुरा निवासी दादूराम सिंह के रूप में हुई है, जो किसी सड़क दुर्घटना के बाद दर्द से कराहते हुए सड़क किनारे पड़ा था। राहगीरों की नजर उस पर पड़ रही थी, लेकिन उसे तत्काल चिकित्सकीय सहायता की जरूरत थी। विधायक शिवनारायण सिंह ने बिना समय गंवाए स्थानीय लोगों को बुलाया और उनकी मदद से घायल को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर लिटवाया।
विधायक ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी और एम्बुलेंस भेजने का आग्रह किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विधायक खुद घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, ताकि इलाज में किसी तरह की देरी न हो। इसी बीच सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और प्राथमिक जांच के बाद घायल को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया।
विधायक शिवनारायण सिंह ने अपनी मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को सुनिश्चित किया, जिससे घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकी। चिकित्सकों का कहना है कि हादसे के बाद गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचने से दादूराम सिंह की स्थिति स्थिर हो पाई और बड़ा खतरा टल गया।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स विधायक की इस संवेदनशील पहल की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार समाज के लिए प्रेरणादायक है और इससे आम जनता में भरोसा मजबूत होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।