महाराष्ट्र में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। यहां बीते दिनों में पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 6 हजार से 10 हजार पहुंच गए हैं। वहीं बीते कई सप्ताह से यह मामले घट रहे थे। जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के कई मामले महाराष्ट्र के जिलों में देखने को मिले हैं। इसके बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है।