सरधना से कैराना तक शुक्रवार को जाने वाली निर्भय यात्रा पर सरधना विधायक ठा. संगीत सोम और पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गया है। संगीत सोम ने जहां पार्टी नेतृत्व से यात्रा रोकने के संबंध में कोई निर्देश मिलने से इंकार करते हुए यात्रा निकालने की बात कही है। वहीं डीएम पंकज यादव ने कहा कि सरधना के सभी रास्ते सील कर दिए हैं। यात्रा तो दूर, सरधना में भीड़ तक इकट्ठा नहीं होने दी जायेगी।