Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
The bodies of a father and son were found at their home in Bathinda.
{"_id":"697c6a97905a64d2d70bde58","slug":"video-the-bodies-of-a-father-and-son-were-found-at-their-home-in-bathinda-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"बठिंडा में घर से मिली पिता-पुत्र की लाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बठिंडा के रामपुरा सिटी पुलिस थाने के अधीन आते एरिया में एक बंद घर से पिता पुत्र का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने दोनों मृतकों रमेश कुमार (80) और संजय कुमार (50) के शव को सहारा जनसेवा संस्था की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मृतक पिता पुत्र गाजियाबाद के रहने वाले थे और फिलहाल लंबे समय से रामपुरा में रह रहे थे। थाना सिटी रामपुरा पुलिस के इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि रमेश कुमार अपने पुत्र संजय कुमार के साथ पिछले लंबे समय से यहां रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले 12-13 दिन से अपने पिता और भाई को फोन कर रही थी। लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो वह अपने रिश्तेदारों के साथ रामपुरा में अपने पिता के घर पहुंची। घर खोलकर देखा कि दोनों पिता पुत्र मृत पडे़ थे।
एसएचओ हरबंस सिंह ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि संजय कुमार की करीब 12 दिन पहले मौत हो गई थी। उसके बाद चलने फिरने में असमर्थ रमेश कुमार की मौत भूख प्यास से तड़प कर हुई लगती है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। फिर भी पुलिस जांच में जुटी है कि संजय कुमार की मौत पहले कैसे हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।