Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Angry brother-in-law kidnapped and beat up brother-in-law, victim appealed to SP to register case
{"_id":"67b31de7b6e1bc4db30d2708","slug":"brother-in-law-beat-his-brother-in-law-with-sticks-alwar-news-c-1-1-noi1339-2636693-2025-02-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: साले को अगवा कर नाराज जीजा ने की मारपीट, मामला दर्ज कराने पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: साले को अगवा कर नाराज जीजा ने की मारपीट, मामला दर्ज कराने पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Mon, 17 Feb 2025 11:19 PM IST
जिले के अकबरपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपने साले का अपहरण कर उसे जंगल में ले जाकर डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है।
अकबरपुर क्षेत्र के नरेंद्र ने बताया कि उसकी बहन की शादी ढहलावास निवासी कमल मीणा से 2016 में हुई थी। शादी के बाद से कमल ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। इसके कारण उसकी बहन काफी समय तक अपने मायके में रही। हालांकि पंचायत के निर्णय पर वह वापस अपने पति के पास रहने चली गई लेकिन कमल के शराब पीने के बाद फिर से उसकी पत्नी के साथ मारपीट और गलत व्यवहार शुरू हो गया। परेशान होकर पीड़िता अपने मायके वापस आ गई।
इस पर नाराज कमल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक शादी समारोह से नरेंद्र का अपहरण कर लिया और उसे बाइक पर बैठाकर जंगलों में ले गया, जहां आरोपियों ने डंडों से उसकी पिटाई की। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
नरेंद्र ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई गंभीर ध्यान नहीं दिया। इस पर परेशान होकर नरेंद्र ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद अकबरपुर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ ही घंटों में उन्हें जमानत भी मिल गई।
जमानत मिलने के बाद कमल ने नरेंद्र और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि कमल ने उसे धमकी भरे मैसेज भेजे, जिनमें उसने कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर सकती है। इसके बाद नरेंद्र और उसका परिवार फिर से एसपी ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों का पक्ष ले रही है और उसकी शिकायतों पर उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।