{"_id":"6788f7a1002b52a776091b13","slug":"special-meeting-of-district-sarpanches-in-delhi-mps-also-came-alwar-news-c-1-1-noi1339-2526716-2025-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिले के सरपंचों से की मुलाकात, विकास में राजनीति नहीं करने की दी सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिले के सरपंचों से की मुलाकात, विकास में राजनीति नहीं करने की दी सलाह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Thu, 16 Jan 2025 10:51 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर के 120 सरपंचों से मुलाकात की। सभी सरपंच विकास कार्यों में आयी तेज़ी के लिए भूपेंद्र यादव का धन्यवाद देने दिल्ली आये थे। सरपंचों ने मंत्री भूपेंद्र यादव को बताया कि अपने व्यस्त समय के बावजूद लगातार अलवर की जनता के बीच रहकर अलवर के लोगों के दिलों को जीता है।
बैठक के दौरान भूपेन्द्र यादव ने सभी सरपंचों को मुख्यतः चार विषयों पर राजनीति से उठकर काम करने को कहा, जिसमें जल जीवन मिशन पर सभी सरपंचों को ठेकेदारों से उचित काम लेने और बिना किसी भेदभाव और भ्रष्टाचार के काम को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, पानी पिलाना पुण्य का काम है। इस विषय पर हमें धर्म और जाती के भेद-भाव से ऊपर उठकर काम करने के आवश्यकता है।
भूपेन्द्र यादव ने हर पंचायत में ई-लाइब्रेरी खोलने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो समाज आने वाली पीढ़ी में निवेश करता है, वो ही तरक्की करता है। ये आने वाली पीढ़ी में हमारा इन्वेस्टमेंट होगा जो बच्चों को नशे जैसे व्यसनों से भी दूर रखेगा। उन्होंने सरपंचों से अपने अलवर प्रवास के दौरान माला-साफे पर पैसे खर्च करने की बजाय पैसे उन पैसों को ई-लाइब्रेरी पर खर्च करने को कहा।
भूपेन्द्र यादव ने खेल मैदानों का नवीकरण एवं सुधार और महिला स्वयं-सहायता समूहों को अच्छे से चलाने की भी बात कही। अलवर सांसद ने कहा कि खेल उत्सव द्नारा आयोजित क्रिकेट मैचों में लगभग 340 टीमें सम्मिलित हुईं और मुझे बहुत खुशी है कि इनमें से 40 टीमें अलवर की बच्चियों की थी। अलवर के खेल के प्रति उत्साह को आगे बढ़ाने के मुझे आपके सहयोग की जरुरत है। अपने इलाके के खेल मैदानों को बच्चों के लिए तैयार करें।
अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने बताया कि ERCP योजना से अलवर को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। मेवात विकास बोर्ड के माध्यम से मेवात के अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं, खैराना में चिड़ियाघर, भिवाड़ी में एसटीपी प्लांट, प्रयागराज कुंभ के लिए अलवर में ट्रेन स्टॉप, रूपारेल में पानी लाने का काम, 1.5 लाख वर्ग मीटर में युवाओं के कौशल विकास के लिए इनक्युबेशन सेंटर आदि विकास कार्यों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने सरपंचों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को अलवर की धरती पर जन भागीदारी से उतारें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।