जिले के हिंडोली देई थाना क्षेत्र के धुकल्या की कुई के पास शनिवार रात को स्टेट हाईवे 34 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हेड कांस्टेबल परशुराम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरिया का खेड़ा निवासी अर्जुन राजपूत और सत्यनारायण मीणा देई से एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नैनवां जा रहे थे। रास्ते में धुकल्या की कुई के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के टायर के नीचे कुचलने से दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही देई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को देई सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है।
आज सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।