नैनवा रोड स्थित पोस्ट ऑफिस में रविवार रात ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान जयपुर के दूदू निवासी किशनलाल मीणा के रूप में हुई, जो बूंदी पुलिस लाइन में तैनात था और इन दिनों पोस्ट ऑफिस में आंसर शीट की सुरक्षा के लिए गार्ड ड्यूटी पर था।
कोतवाली थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी दे रहे दो कॉन्स्टेबल टीवी देख रहे थे। इसी दौरान किशनलाल बाथरूम गया, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। साथी कॉन्स्टेबल जब अंदर पहुंचा तो किशनलाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और उसके हाथ में सरकारी रिवॉल्वर थी। गोली सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के आने के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: अन्तर्राज्यीय ‘मोग्या गैंग’ के चार सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा
सोमवार को एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर कॉल रिकॉर्ड्स की जांच शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
जानकारी के अनुसार किशनलाल की 2021 में बूंदी में पोस्टिंग हुई थी। एक साल की ट्रेनिंग के बाद वह पिछले तीन वर्षों से बूंदी पुलिस लाइन में ही कार्यरत था। वह अपने शांत और जिम्मेदार स्वभाव के लिए जाना जाता था। अचानक आत्महत्या जैसी घटना ने पुलिस विभाग को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।