जयपुर जिला स्पेशल टीम और थाना बजाज नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात का पर्दाफाश 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने आरोपी भरत लाल उर्फ भरत सिंह मीणा (35) निवासी टोड्पुरा, करौली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पीसी रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और बाइक बरामद किए जाएंगे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) आईपीएस संजीव नैन ने बताया कि 24 सितम्बर की रात महावीर नगर स्थित मकान नंबर 366 के गार्ड अमित सिंह पर फायरिंग की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पुनिया के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की गई। टीम ने करौली, सांगानेर, मानसरोवर और प्रताप नगर सहित कई जगह दबिश दी। आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan : 'जीएसटी से जनता को लूटा, माफी मांगनी चाहिए'; पीएम मोदी के बांसवाड़ा दौरे पर कांग्रेस का हमला
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2023 में इसी मकान में चौकीदारी करता था। मकान मालिक दिनेश गुप्ता के बाहर जाने पर वह अपनी पत्नी के साथ जेवरात चोरी कर फरार हो गया था। इसी मामले में पूर्व में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। उसी रंजिश में आरोपी ने गुप्ता से बदला लेने की ठानी। कुछ दिन पहले उसने फोन पर धमकी देकर पैसे की मांग की थी। मकान मालिक ने प्रतिक्रिया नहीं दी तो उसने 24 सितम्बर की रात गार्ड रूम पर कट्टे से फायर किया।
फायरिंग से गार्ड रूम का शीशा टूट गया और दूसरी गोली गेट पर लगी, हालांकि गार्ड बाल-बाल बच गया। पकड़े जाने के डर से आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 109 (1) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार: PAK भेजता था सेना की जानकारियां, ऑपरेशन सिंदूर के समय था आकाओं के संपर्क में