कोटपूतली-बहरोड़ के बानसूर थाना क्षेत्र के गांव मोठूका में उस समय दहशत और सनसनी फैल गई जब बाजरे के खेत से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला कई दिन पुराना है।
खेत में मिला कंकाल और सामान
जानकारी के अनुसार, मोठूका स्थित मीणा की ढाणी के पास खेत में ग्रामीणों ने कंकाल देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बानसूर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। मृतक के पास से सफेद रंग की शर्ट, एक जोड़ी चप्पल और तिवाल (रूमाल) मिला है। कंकाल की हालत देखकर प्रतीत होता है कि शव को जानवरों ने भी नुकसान पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम: न कहने पर युवक ने महिला को मार दी गोली; खुद भी मरा मिला, पुलिस विकट उलझी
पहचान में कठिनाई, गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव पूरी तरह नष्ट हो चुका है, ऐसे में पहचान करना बेहद कठिन है। अब आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।
पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट पर टिकी जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और आगे की जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का पता केवल मेडिकल जांच और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं, घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीणों का मानना है कि कंकाल किसी लापता व्यक्ति का हो सकता है, जिसकी सूचना पुलिस तक नहीं पहुंच पाई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘कहीं देश में न हो जाएं नेपाल जैसे हालात’- डोटासरा ने कहा, पायलट को CM बनाने पर क्या बोले?